Indian Women Domestic Cricketers Salary: घरेलू महिला क्रिकेटर्स को BCCI का बड़ा तोहफा, मैच फीस में कर दी बंपर बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपये

Last Updated:December 22, 2025, 21:58 IST
BCCI Major hike in Women Cricketers Fees: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देशभर की महिला क्रिकेटरों को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने महिलाओं की घरेलू क्रिकेट में मैच फीस को काफी बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला हाल ही में हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया, जिसे महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा और सकारात्मक कदम माना जा रहा है.
भारतीय महिला घरेलू क्रिकेटर्स की बढ़ी मैच फीस
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेटर्स को खुशखबरी देते हुए एक ऐलान किया है. BCCI ने घरेलू महिला क्रिकेटरों और अधिकारियों की मैच फीस दोगुनी से भी ज्यादा कर दी है. यह फैसला भारत की पहली ODI वर्ल्ड कप जीत के बाद लिया गया है और इसका मकसद पूरे सर्किट में सैलरी को बराबर बनाना है. यह बढ़ोतरी बोर्ड की एपेक्स काउंसिल ने मंजूर की है. 22 दिसंबर को हुई इस बैठक में तय किया गया कि महिला घरेलू क्रिकेटर अब पहले के मुकाबले ढाई गुना तक ज्यादा कमाई करेंगी. इस बदलाव से महिला खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट को एक प्रोफेशन के रूप में अपनाना और भी आसान होगा.
अब कितनी मिलेगी फीस?नए नियम के मुताबिक, घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाली सीनियर महिला क्रिकेटरों को अब हर दिन 50,000 रुपये मिलेंगे, जो पहले 20,000 रुपये (रिजर्व के लिए 10,000 रुपये) थे. सीनियर महिला वनडे और मल्टी-डे टूर्नामेंट में फर्स्ट इलेवन की खिलाड़ियों को 50,000 रुपये रोजाना मिलेंगे, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 25,000 रुपये मिलेंगे. नेशनल T20 टूर्नामेंट में फर्स्ट इलेवन को 25,000 रुपये और रिजर्व को 12,500 रुपये मिलेंगे. अगर कोई टॉप घरेलू महिला क्रिकेटर पूरे सीजन में सभी फॉर्मेट्स में खेलती है, तो वह 12 से 14 लाख रुपये तक कमा सकती है.
भारतीय महिला घरेलू क्रिकेटर्स की बढ़ी मैच फीस
सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, मैच अधिकारियों को भी फायदा मिलेगा. अंडर-23 और अंडर-19 कैटेगरी की खिलाड़ियों को 25,000 रुपये रोजाना और रिजर्व को 12,500 रुपये मिलेंगे. मैच अधिकारियों, जैसे अंपायर और मैच रेफरी, को भी नई फीस मिलेगी. लीग मैचों में अंपायर और रेफरी को 40,000 रुपये रोजाना मिलेंगे. नॉकआउट मैचों में यह फीस 50,000 से 60,000 रुपये होगी, जो मैच की अहमियत और जरूरत पर निर्भर करेगी. अब रणजी ट्रॉफी के लीग मैचों में अंपायर को करीब 1.60 लाख रुपये और नॉकआउट मैचों में 2.5 से 3 लाख रुपये मिलेंगे.
महिला क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ा कदमBCCI का यह फैसला ऐसे समय आया है जब महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है. जय शाह के कार्यकाल में महिला क्रिकेट को मजबूत करने के लिए कई अहम बदलाव किए गए थे. अब मौजूदा अध्यक्ष मिथुन मन्हास के नेतृत्व में भी बोर्ड महिला क्रिकेट के विकास पर लगातार ध्यान दे रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में आखिरी बार बढ़ोतरी साल 2021 में की गई थी, जब सीनियर खिलाड़ियों की फीस 12,500 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये की गई थी. अब यह नई बढ़ोतरी महिला क्रिकेट के भविष्य को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 22, 2025, 21:58 IST
homecricket
घरेलू महिला क्रिकेटर्स को BCCI का बड़ा तोहफा, मैच फीस में कर दी बंपर बढ़ोतरी



