Sports

Indian womens team reached delhi to meet pm modi: विश्व चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं.

Last Updated:November 04, 2025, 22:26 IST

Indian Women’s cricket team: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के बाद होटल ताज में टीम के खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया गया.फूलों की बारिश, ढोल की थाप पर डांस, PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची टीम इंडियापीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची भारतीय महिला टीम

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने मंगलवार की शाम यहां पहुंच गई. भारत ने रविवार को नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता. ताज पैलेस होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई. जेमिमा रौड्रिग्स, राधा यादव और स्नेह राणा होटल के भीतर ढोल की थाप पर थिरकती दिखीं.

इससे पहले मुख्य कोच अमोल मजूमदार के साथ टीम के सदस्यों का मुंबई हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी और चार्टर्ड विमानों के लिये बनाये गए विशेष विमानन टर्मिनल (जीए) पर केवल पत्रकारों का एक समूह मौजूद था क्योंकि सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण आम जनता को प्रवेश की अनुमति नहीं थी.

चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंची भारतीय टीम

स्टार एयर की विशेष चार्टर्ड उड़ान (एस5 8328) से टीम मुंबई से दिल्ली पहुंची. बेंगलुरू स्थित इस एयरलाइन ने महिला विश्व कप के दौरान प्रतिभागी टीमों के लिये कई चार्टर्ड उड़ानें संचालित की थी. विश्व कप में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद यहां पहुंची भारतीय टीम की सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किये गए हैं. पुलिस कर्मियों ने टीम बस और आसपास के मार्गों पर जांच की तथा किसी भी संभावित खतरे की पहचान करने के लिए कुत्तों से सूंघकर परीक्षण करवाया.

दिल्ली पहुंचने के बाद टीम होटल रवाना हो गई. कल शाम को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद वे अपने अपने शहर चले जायेंगे. शेफाली वर्मा लौटेंगी जिन्हें नगालैंड में अंतर जोन टी20 टूर्नामेंट में उत्तरी क्षेत्र की टीम की कमान संभालनी है. प्रधानमंत्री मोदी विश्व कप विजेता भारतीय टीम को सम्मानित करेंगे. यह समारोह उनके आधिकारिक निवास पर आयोजित किया जायेगा.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 04, 2025, 22:26 IST

homecricket

फूलों की बारिश, ढोल की थाप पर डांस, PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची टीम इंडिया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj