कनाडा में नहीं बस पाएंगे भारतीय! जस्टिन ट्रूडो ने बदल दिया एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम, जानिए क्या होगा असर

ओटावा. कनाडा ने अपने देश में आने वाले प्रवासियों के लिए एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है. इस सिस्टम में बदलाव का सबसे बड़ा असर भारत के उन लोगों पर होने वाला है, जो कनाडा को अपना नया आशियाना बनाने की चाहत रखते हैं. कनाडा की सरकार ने साफ कहा कि अब एक्सप्रेस एंट्री की इच्छा रखने वालों को जॉब ऑफर पर मिलने वाले अतिरिक्त पॉइंट नहीं मिलेंगे. इससे नौकरी की तलाश में कनाडा जाने वाले भारतीय नागरिकों पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ने की आशंका जाहिर की जा रही है. कनाडा ने ऐसा क्यों किया है, इसकी वजह अभी साफ नहीं है.
कनाडा के इमिग्रेशन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि सरकार धोखाधड़ी को कम करने के लिए कदम उठा रही है, साथ ही कुशल श्रमिकों को लाना जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन हमेशा से कनाडा की सफलता का आधार रहा है, और हम कनाडा में सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली लोगों का स्वागत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जिससे सभी को गुणवत्तापूर्ण नौकरियों, घरों और सहायता तक पहुंच मिल सके, जिनकी उन्हें सफलता के लिए जरूरत है.
कनाडा जाने वालों पर होगा असरएक बार जब यह कार्यक्रम लागू हो जाएगा, तो कनाडा में अस्थायी रूप से काम करने वाले लोगों सहित सभी एक्सप्रेस एंट्री के इच्छुक लोग प्रभावित होंगे. हालांकि, जिन लोगों को पहले ही आवेदन करने के लिए आमंत्रण मिल चुके हैं या जिनके इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) में पीआर के लिए आवेदन प्रक्रिया में हैं, वे नई योजना के तहत प्रभावित नहीं होंगे.
₹2100 चौका या मौका…दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ पर कैसा बवाल, मामला पहुंचा थाने, जानें क्या होगा आगे?
इसका भारतीय पेशेवरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?सरकार का नया कदम एक्सप्रेस एंट्री के तहत नौकरी के प्रस्ताव रखने वाले सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा. भारत ने 2023 में एक्सप्रेस एंट्री आमंत्रणों में अपना प्रभुत्व बनाए रखा. जिसमें 52,106 भारतीय नागरिकों को स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रण मिले. जो उस साल जारी किए गए कुल आमंत्रण का 47.2 फीसदी था. हालांकि जॉब ऑफर पॉइंट्स को संभावित रूप से हटाने से भारत और अन्य देशों के आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं.
Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 21:41 IST