भारत का हथियार निर्यात: स्वदेशी उत्पादन से बढ़ी ताकत

Last Updated:March 10, 2025, 23:11 IST
भारत ने हथियारों की खरीद में कमी की है और स्वदेशी उत्पादन बढ़ाया है. SIPRI रिपोर्ट के अनुसार, भारत का वैश्विक हथियार आयात 9.8% से घटकर 8.3% हो गया है. भारत अब 90 देशों को हथियार निर्यात कर रहा है.
भारत अब हथियारों की खरीद घटा रहा है, इसके सबूत भी मिल गए.
हाइलाइट्स
भारत हथियारों की खरीद घटा रहा है, इसके सबूत भी मिल गए, जो स्वदेशी की वजह से हुआ.वैश्विक हथियार आयात में भारत का हिस्सा 9.8 प्रतिशत से घटकर 8.3 प्रतिशत हो गया.भारत खुद हथियार बना रहा है. इतना ही नहीं, वह 90 से अधिक देशों को एक्सपोर्ट भी कर रहा.
कुछ साल पहले तक भारत का जब भी जिक्र आता था, तो एक ऐसे देश के रूप में उसे पहचाना जाता था जो हथियारों के खरीद में नंबर वन था. लेकिन स्वदेशी के कमाल से अब ये पहचान बदलती नजर आ रही है. भारत तेजी से खुद हथियार बनाने लगा है. नतीजा अब उसने दुनिया से हथियार खरीदने भी कम कर दिए हैं. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है.
SIPRI की रिपोर्ट बताती है कि हथियारों की खरीद के मामले में यूक्रेन पहली बार नंबर वन पर जाकर खड़ा हो गया है. यह माना भी जा सकता है क्योंकि यूक्रेन जंग लड़ रहा है और उसे कई देशों से हथियार मिल रहे हैं. लेकिन सबसे खास बात, भारत, जिसने पाकिस्तान और चीन जैसे दो परमाणु-सशस्त्र विरोधियों का सामना किया है, कई वर्षों तक दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक रहा है. अब वैश्विक हथियार आयात में भारत का हिस्सा 9.8 प्रतिशत से घटकर 8.3 प्रतिशत हो गया है. यह बड़ी गिरावट है.
90 देशों को एक्सपोर्टएक और खास बात, भारत अब सिर्फ अमेरिका नहीं, बल्कि अपने खास दोस्त रूस से भी हथियारों की खरीद कम कर चुका है. 2010-2014 के बीच भारत जहां रूस से 72 फीसदी हथियार एक्सपोर्ट करता था अब यह आंकड़ा सिर्फ 36 फीसदी रह गया है. भारत खुद हथियार बना रहा है. इतना ही नहीं, वह 90 से अधिक देशों को एक्सपोर्ट भी कर रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का 21,083 करोड़ रुपये के हथियार एक्सपोर्ट किए जो इससे पहले के वर्ष की तुलना में 32.5% अधिक था.
भारत किन हथियारों को एक्सपोर्ट करता हैगोला-बारूद और छोटे हथियार: स्नाइपर राइफल्स और विशेष दृष्टि प्रणाली.सुरक्षा उपकरण: बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट.इलेक्ट्रॉनिक सामान: विभिन्न सैन्य उपयोग के उपकरण.बख्तरबंद वाहन: सैन्य अभियानों के लिए उपयुक्त.हल्के टॉरपीडो: नौसेना उपयोग के लिए.ड्रोन और तेज हमला करने वाले जहाज: विभिन्न सैन्य उद्देश्यों के लिए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 23:11 IST
homenation
स्वदेशी का कमाल, ‘आत्मनिर्भर’ हो रहे भारत ने घटा ली हथियारों की खरीद