India’s first Sologamy Kshama Bindu marries herself | 24 साल की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बिना दूल्हे लिए सात फेरे, बनी भारत की पहली Sologamy

शादी के बाद क्षमा ने एक वीडियो के जरिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए वह सभी की आभारी है। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे मैसेज किया और मुझे बधाई दी और मुझे उस चीज के लिए लड़ने की ताकत दी, जिसमें मैं विश्वास करती हूं।
विवाद से बचने के लिए पहले की शादी
क्षमा बिंदू ने पहले 11 जून को शादी करने का ऐलान किया था, इसके बाद उनके घर में लोगों का तांता लगने लगा था। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के एक नेता ने इस शादी का विरोध करते हुए इस तरह की शादियों को हिंदू धर्म के खिलाफ बताया था और कहा था कि क्षमा को मंदिर में शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने उनकी शादी को पागलपन का उदाहरण बताया था। इन सभी विवादों के कारण क्षमा बिंदु ने तय समय से पहले ही शादी कर ली।
मीडिया से रिक्वेस्ट
क्षमा बिंदू ने शादी की फोटो शेयर करने के बाद लिखा कि घर के बार नो मीडिया के बोर्ड के बाद भी मीडिया मेरे घर पर आ रही है। कृपया यहां न आएं, मैं कोई ऑफलाइन इंटरव्यू नहीं दूंगी। अगर आप लोग फिर भी आएंगे तो मैं अपना फ्लैट खाली कर दूंगी। मेरी कल शादी हुई है, मुझे एन्जॉय करने दीजिए।

आत्म-प्रेम की मिसाल कायम करूंगी
क्षमा बिंदू ने शादी का ऐलान करते हुए कहा था कि मैंने चेक किया कि क्या इससे पहले कभी इस प्रकार की शादी हुई है, लेकिन मुझे कोई नहीं मिली। मैं ऐसा करने वाली पहली लड़की हूं। मुझे लगता है कि मैं भारत में आत्म-प्रेम की मिसाल कायम करूंगी। इसके साथ ही क्षमा बिंदू ने कहा खुद से विवाह अपने लिए होने की प्रतिबद्धता और स्वयं के लिए बिना शर्त प्यार है।
माता-पिता ने शादी के लिए दिया आशीर्वाद
क्षमा बिंदू ने शादी का ऐलान करते हुए बताया था कि खुद से शादी करने के उनके फैसले में माता-पिता ने सहमति जताते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया है। हालांकि शादी के बाद अभी तक इस बारे में न क्षमा की ओर से और न ही उनके माता-पिता की ओर से कोई बयान आया है।
क्या होता है सोलोगैमी?
सोलोगैमी या ऑटोगैमी उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो खुद से शादी करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की शादियों का कोई डेटा नहीं रखा जाता है। वहीं इस तरह की शादियों को ट्रैक करना भी काफी मुश्किल होता है। वहीं इस तरह की शादी को कानूनी रूप से भी मान्यता नहीं मिलती है।
खुद से शादी करेंगी 24 साल की क्षमा बिंदु, अकेले हनीमून पर भी जाएंगी, भारत की पहली Sologamy