राजस्थान के संत लोकेश मुनि नेतृत्व में बनेगा भारत का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर, 2 मार्च को होगा उद्घाटन, जानिए क्या कुछ होगा खास

Last Updated:February 27, 2025, 13:40 IST
jaipur News: इस कार्यक्रम में राजनीति और आध्यात्मिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. इसमें पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद (मुख्य अतिथि), योग गुरु बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर, मोरारी बापू, हरियाणा…और पढ़ेंX
उद्घाटन में शामिल होने वाले आचार्य
राजधानी जयपुर के आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व में भारत का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर की शुरुआत जल्द होने वाली है. इसका उद्घाटन 2 मार्च को होगा. गुरुग्राम, दिल्ली-NCR में यह वर्ल्ड पीस सेंटर बनकर तैयार हुआ है. जयपुर के आचार्य लोकेश मुनि ने बताया कि भारत के पहले वर्ल्ड पीस सेंटर का उद्घाटन 2 मार्च को होगा. इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, योग गुरु बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर और मोरारी बापू समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.
इस ऐतिहासिक केंद्र की नींव राजस्थान के पचपदरा में जन्मे आचार्य लोकेश मुनि ने रखी है. जैन धर्म और दर्शन के गहरे जानकार आचार्य लोकेश ने शांति, अहिंसा और समाज में सद्भाव बढ़ाने के लिए देश-विदेश में कई मंचों पर अपनी बात रखी है. इसके अलावा अहिंसा विश्व भारती संगठन के तहत उनके मार्गदर्शन में इस वर्ल्ड पीस सेंटर की स्थापना हुई है.
क्या है इस केंद्र की खासियत आचार्य लोकेश मुनि ने बताया कि वर्ल्ड पीस सेंटर शांति और अहिंसा के विचार को बढ़ावा देने वाला केंद्र होगा. इसमें युवाओं के व्यक्तित्व विकास और नैतिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण और योग-ध्यान की विशेष कार्यशालाएं भी इसमें नियमित रूप से चलाई जाएगा. वर्ल्ड पीस सेंटर में संयुक्त राष्ट्र (UN) और विश्व धर्म संसद जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों से जुड़ाव होगा. इसके अलावा भारतीय संस्कृति और जैन जीवनशैली पर शोध और अध्ययन का केंद्र रखा जाएगा.
कौन-कौन रहेगा इस भव्य आयोजन का हिस्साइस कार्यक्रम में राजनीति और आध्यात्मिक जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. इसमें पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद (मुख्य अतिथि), योग गुरु बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर, मोरारी बापू, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई बड़े संत महात्मा मौजूद रहेंगे.आचार्य लोकेश मुनि ने बताया कि यह अहिंसा, सेक्टर 39, गुरुग्राम, दिल्ली-NCR खुलेगा. उसका उद्घाटन कार्यक्रम रविवार 2 मार्च सुबह 10:00 बजे होगा.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 13:13 IST
homerajasthan
जयपुर के संत लोकेश मुनि नेतृत्व में बनेगा भारत का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर