पाकिस्तान के संगत में आते ही बहका भारत का दोस्त, रूस के दुश्मन ने क्या हिमाकत की?

Last Updated:October 25, 2025, 07:31 IST
Pakistan Poland Joint Statement: पोलैंड के डिप्टी पीएम राडोस्लाव सिकोर्स्की ने बीते दिनों इस्लामाबाद की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने मोहम्मद इशाक डार के साथ मीटिंग की और एक संयुक्त बयान जारी किया. इस संयुक्त बयान में कश्मीर का जिक्र था. इसको लेकर बवाल मच गया है.
पोलैंड और पाकिस्तान के संयुक्त बयान में कश्मीर के जिक्र का भारत ने विरोध किया है.
Pakistan Poland Joint Statement: पाकिस्तान हमेशा से ही भारत के दोस्तों को अपने पाले में लाने की कोशिश करता रहा है. लेकिन, इस कोशिश में उसको अब तक मामूली सफलता मिली है. बीते दिनों उसने फिर से ऐसी ही कोशिश की है. उसने इस्लामाबाद पहुंचे भारत के दोस्त पोलैंड के डिप्टी पीएम को बहकाने की कोशिश की है. दरअसल, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार और पोलैंड के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की की 23-24 अक्टूबर को इस्लामाबाद में एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि पोलैंड ने यूक्रेन युद्ध पर अपनी स्थिति स्पष्ट की, जबकि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विवाद पर जानकारी साझा की. दोनों पक्षों ने जोर दिया कि सभी संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के पूर्ण सम्मान के साथ होना चाहिए. यहां पर पाकिस्तान संयुक्त बयान पर जम्मू-कश्मीर का जिक्र कराने में सफल रहा है, जो भारत को कतई स्वीकार नहीं है.
यह मामला इस नजरिये से भी पेचीदा हो जाता है कि पोलैंड इस वक्त रूस का जानी दुश्मन है. यूक्रेन जंग के बाद रूस और पोलैंड के रिश्ते बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वहीं रूस भारत का करीबी मित्र है. पोलैंड के साथ भारत के रिश्ते भी बहुत अच्छे हैं.
यह बयान पाकिस्तान की कूटनीतिक चाल के रूप में देखा जा रहा है, जो कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश करता है. भारत ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर पर पाकिस्तान से बातचीत केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेने तक सीमित रहेगी. हम किसी भी संयुक्त बयान में कश्मीर को विवाद के रूप में चित्रित करने की कोशिशों को खारिज करते हैं.
बैठक के दौरान दोनों देशों पाकिस्तान और पोलैंड ने व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर सहमति जताई. संयुक्त बयान में कहा गया कि पाकिस्तान और पोलैंड क्षेत्रीय व वैश्विक शांति, स्थिरता तथा आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं. दोनों ने सैन्य बलों व रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाने, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में पारस्परिक समर्थन प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की. पाकिस्तान के विदेश विभाग के अनुसार सिकोर्स्की की दो दिवसीय यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
कई एमओयू पर हस्ताक्षर
दोनों विदेश मंत्रालयों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए जो राजनयिक संपर्कों को बढ़ावा देगा. इसके अलावा पाकिस्तानी थिंक टैंक इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद (ISSI) और पोलिश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के बीच एमओयू पर सहमति बनी, जो नीति संवाद को प्रोत्साहित करेगा. दोनों पक्षों ने उच्च स्तरीय राजनीतिक परामर्श को वार्षिक बनाने पर राजी हुए.
संयुक्त बयान में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने, पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने तथा दक्षिण एशिया व यूरोप में शांति व स्थिरता के लिए सहयोग पर जोर दिया गया. सार्वजनिक वित्त प्रबंधन, कर सुधारों तथा वित्तीय शासन में अनुभव साझा करने पर भी समझौता हुआ. दोनों देशों ने आतंकवाद की सभी रूपों की निंदा की और कहा कि किसी भी राज्य को आतंकवादियों को आश्रय नहीं देना चाहिए.
इशाक डार ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कश्मीर पर पाकिस्तान की अपनी स्थिति दोहराई, जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों तथा कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप समाधान की बात कही गई.
संतोष कुमार
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 25, 2025, 07:24 IST
homenation
पाक के संगत में आते ही बहका भारत का दोस्त, रूस के दुश्मन ने क्या हिमाकत की?



