भारत का लक्ष्य एक दूसरे का हाथ पकड़कर एक साथ चलना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
जोधपुर/रंजन दवे. भारतीय वायु सेना की ओर से जोधपुर के एयर बेस पर अब तक के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास तरंग शक्ति 2024 के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय वायु सेवा ने अपना दमखम दिखाया. उन्होंने एक घंटे के एरियल डिस्प्ले के बाद कहा कि हमें डिफेंस पार्टनरशिप के साथ हार्ट टू हार्ट सिनर्जी बढ़ने की भी जरूरत है. राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि हाई सिनर्जी के रूप में बदले आज के समय में एक दूसरे आगे निकलने की होड़ लगी हुई है, कई स्थानों पर तो अलग-अलग देशों के बीच लगातार युद्ध चल रहे हैं, इन विकट परिस्थितियों में भारत का लक्ष्य यही है कि हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर एक साथ चलेंगे. केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस मौके पर साथ में रहे. उन्होंने कहा कि सामरिक लिहाज से सेना की सामरिक शक्ति और बढ़ी है. एयर शो में प्रचंड, सूर्य किरण, सारंग जैसे फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए.
राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय वायु सेवा की प्रचंड तेजस सारंग सूर्य किरण ने एक से बढ़कर एक कई फॉर्मेशन बढ़ाएं. वहीं अग्निवीर वायु की महिला विंग ने शानदार ड्रिल प्रदर्शन किया. वायु सेवा के बहुराष्ट्रीय एक्सरसाइज में अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि तरंग का अर्थ केवल लहर नहीं होता है, लहरों और तरंग तो कई लोगों की बातों में भी होता है. उन्होंने अपने पार्टनर देशों से कहा कि हमें डिफेंस पार्टनरशिप के साथ कोलैबोरेशन कर नई ऊंचाई तक ले जाने की जरूरत है, जिससे कि दुनिया के समक्ष आ रही नई चुनौतियों से निपटा जा सके. विश्वास जताया कि तरंग शक्ति में भाग लेने वाले देश मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में अपनी सहभागिता बढ़ाएंगे. इस मल्टीनेशनल एक्सरसाइज में भारत के साथ अमेरिका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर और यूएई के एयरफोर्स चीफ भी शामिल हुए.
आधी रात जंगल पहुंची पुलिस, सामने से आ रहे थे दो युवक, देखते ही कहा- रुको, और फिर…
डिफेंस एविएशन एक्सपो का किया उद्घाटनरक्षा मंत्री आज सिंह ने आज डिफेंस एविएशन एक्सपो का भी उद्घाटन किया. 14 सितंबर तक चलने वाले एक्सपो में स्वदेशी हथियारों सहित नई टेक्नोलॉजी से बने रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है. रक्षा उत्पादन को स्टार्टअप और एमएसएमई के जरिए प्रदर्शित किया गया है और आने वाले दिनों में होने वाले रक्षा और सैन्य उपकरणों के परिवर्तन को जानने और समझने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदर्शनी में मित्रवत विदेशी देशों की भागीदारी से भारत के एयरोस्पेस उद्योग को निर्यात के अवसर तलाशने, विदेशी मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) की आपूर्ति श्रृंखला में एकीकृत करने और भारतीय रक्षा आवश्यकताओं के सह-उत्पादन/सह-विकास के लिए सहयोग सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी.
Tags: Defense Minister Rajnath Singh, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 21:57 IST