Rajasthan

India’s Got Talent | Sikar Students Performance | Malaika Arora | Navjot Singh Sidhu | Reality Show | IGT 2025

Last Updated:October 19, 2025, 15:46 IST

India’s Got Talent: सीकर के 1100 से अधिक बच्चों ने एक साथ मंच पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर “इंडियाज गॉट टैलेंट” के मंच पर इतिहास रच दिया. उनकी परफॉर्मेंस ने जज मलाइका अरोड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू को बेहद प्रभावित किया. दोनों ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.इंडियाज गोट टेलेंट

राहुल मनोहर/सीकर. देश के चर्चित टैलेंट हंट शो इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर सीकर ने अपनी देशभक्ति की झलक दिखाई. राजस्थान के प्रिंस एजुकेशन हब के 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने यहां मंच पर एक साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम की प्रस्तुति देकर इतिहास रच दिया. इस प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया.

इंडियाज गोट टेलेंट

प्रिंस एजुकेशन ग्रुप के विद्यार्थियों ने एकजुट होकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत परफॉर्मेंस दी. मंच पर विद्यार्थियों की ऊर्जा और सुरों का संगम देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे. इस सामूहिक प्रस्तुति ने राजस्थान के साथ-साथ सीकर का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया. शनिवार रात साढ़े 9 बजे यह यादगार परफॉर्मेंस सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुई.

इंडियाज गोट टेलेंट

कार्यक्रम के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर भी सीकर के इन विद्यार्थियों की जमकर सराहना हो रही है. सभी स्टूडेंट्स ने एक साथ एक सुर में अपनी प्रस्तुति दी है. इससे पहले भी इन सीकर के हजारों स्टूडेंट्स ने रामायण की धार्मिक पंक्तियों का संस्कृत में वाचन किया था. अब एक बार फिर इन्हीं हजारों बच्चों ने इंडियाज गॉट टैलेंट में ग्रुप मंच पर जोश और समर्पण का परिचय दिया. उनके स्वर में झलक रही देशभक्ति ने वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया.

इंडियाज गोट टेलेंट

इस मौके पर शो के जजों ने भी खड़े होकर छात्रों का मोटिवेट भी किया और तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गूंज उठा. कार्यक्रम में जज के रूप में प्रसिद्ध गायक शान, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे. मलाइका अरोड़ा बच्चों के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आईं, जबकि शान ने बच्चों की लय और एकता की जमकर तारीफ की सिद्धू ने इस प्रस्तुति को भारत की आत्मा की आवाज बताया.

इंडियाज गोट टेलेंट

इस सामूहिक प्रस्तुति में 1100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. सबने एक साथ वंदे मातरम गाकर एक अनूठा रिकॉर्ड कायम किया. मंच पर तिरंगे के रंगों में सजे स्टूडेंट्स जब स्वर मिलाते नजर आए, तो पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया. अब सामूहिक प्रस्तुति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी एग्जाम कर वायरल हो रहा है.

इंडियाज गोट टेलेंट

सीकर के लोगों के लिए यह क्षण गर्व से भर देने वाला रहा. प्रिंस एजुकेशन ग्रुप के छात्रों की मेहनत और लगन ने दिखा दिया कि छोटे शहरों के युवाओं में भी बड़ा हुनर और देशप्रेम छिपा है. इस प्रस्तुति ने सीकर को राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान दिलाई. आपको बता दें कि इंडियाज गॉट टैलेंट में सामूहिक गायन की तैयारी स्टूडेंट्स द्वारा लंबे समय से की जा रही थी.

First Published :

October 19, 2025, 15:37 IST

homerajasthan

वाह इंडिया..! India’s Got Talent में छाया राजस्थान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj