National
भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन, यहां से कभी गुजरे थे गांधी और सुभाष, चंद दूरी से दिखता है विदेश, अब सिर्फ सन्नाटा – india last railway station once give passage to subhash chandra bose mahatma gandhi now no train stop only desolation
नई दिल्ली. भारत में रेलवे का हजारों किलोमीटर का विशाल नेटवर्क है. सेमी-हाईस्पीड ट्रेन चलाने के बाद अब हाईस्पीड या बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने की प्लानिंग है. महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इन सबके बीच क्या आपको पता है कि देश का सबसे वीरान रेलवे स्टेशन कौन सा है? भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन कौन है? वह कौन सा रेलवे स्टेशन है जहां से कुछ ही दूरी से विदेश दिखता है? आजादी से पहले यह रेलवे स्टेशन काफी गुलजार रहता था. यहां से हजारों की तादाद में यात्री ट्रेन से सफर करते थे. यह स्टेशन है पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर क्षेत्र में स्थित सिंहाबाद रेलवे स्टेशन.
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 19:41 IST