Rajasthan
25 सितंबर से शाही सफर पर निकलेगी भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन, राजा-महाराजा वाली मिलेगी सुविधा – हिंदी
02
आपको बता दें इस बार पैलेस ऑन व्हील्स में पर्यटकों के लग्जरी फील के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं जिसमें पहली बार पैलेस ऑन व्हील्स में विनियर वुड, मैक्सिकन फैब्रिक और छत पर गोल्डन-मिरर वर्क का कार्य किया गया है, जिससे ट्रेन की सुंदरता में और भी चार चांद लग गए हैं, इस बार पैलेस ऑन व्हील्स के हर डिब्बे पर वही रॉयल लुक देखने को मिलेगा, ट्रेन में विशेष रूप से हर पर्यटन स्थल की थीम पर ट्रेन को सजाया गया हैं जो बेहद खास है.