Rajasthan
Police did not search for the missing youth in a year | पुलिस ने एक साल में लापता युवक की नहीं की तलाश, हाईकोर्ट ने केस डायरी की तलब
जयपुरPublished: Jan 05, 2023 08:07:55 pm
राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से एक वर्ष से लापता युवक के मामले में केस डायरी तलब करने के आदेश जारी किए गए है।

पुलिस ने एक साल में लापता युवक की नहीं की तलाश, हाईकोर्ट ने केस डायरी की तलब
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से एक वर्ष से लापता युवक के मामले में केस डायरी तलब करने के आदेश जारी किए गए है। न्यायाधीश अनूप दंड ने यह आदेश जारी किए है। मामला बस्सी थाना इलाके का है। याचिकाकर्ता के एडवोकेट हितेष बागड़ी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व अपने घर से रोज की तरह अपनी दुकान पर जाने की बात कहकर मनोज जसवानी उम्र 40 वर्ष अपने घर से निकला।