250 एकड़ में बना भारत का अनोखा मंदिर, 28 साल में 400 मजदूरों ने था बनाया, लगी हैं 1008 प्रतिमाएं

पाली: भारत का यात्रा मंदिरों के बिना अधूरी है. राजस्थान के पाली में तो एक ऐसा मंदिर है, जिसकी आकृति उसे सबसे अलग बनाती है. यह शिव मंदिर पाली में है. मंदिर ओम शेप का है. पूरी दुनिया में पाली के अलावा कहीं और ऐसा मंदिर नहीं है. इसे तैयार करने के लिए 2 दशक से भी ज्यादा समय लगा. आज हम आपको इसी अनोखे मंदिर से जुड़ी दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं.
कब बना था यह मंदिरपाली के जाडन में 1995 में शिव मंदिर को बनाने की शुरुआत हुई था.अलखपूरी सिद्धपीठ परम्परा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज ने 40 साल पहले मंदिर को बनाने का सपना देखा था. मंदिर 4 मंजिला है और 250 एकड़ में फैला है. भगवान शिव की इस मंदिर में 1008 प्रतिमाएं लगी हैं. 108 कमरे बने हैं. पूरी दुनिया में ऐसा मंदिर कहीं और नहीं बना है. मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं, जहां एक साथ भक्त दर्शन कर सकते हैं.
28 साल में हुआ है तैयारइस मंदिर को अलग बनाने में 28 साल की समय लगा. मंदिर को तैयार करने के लिए धौलपुर का गुलाब बंसी पहाड़पुर का पत्थर इस्तेमाल हुआ है. 400 मजदूरों ने दिन-रात मेहनत कर मंदिर को बनाया है. मंदिर के अलावा यहां 7 ऋषियों की समाधि मौजूद है. ओम आकृति होने की वजह से लोग इसे ओम मंदिर कहते हैं. इसका शिखर 135 फीट ऊंचा है.
नागर शैली से हुआ है तैयारपाली के शनि मंदिर को नागर शैली से तैयार किया गया है. इस शैली में पूरे मंदिर को पत्थर के चबूतरे पर बनाया जाता है. ताकि के मंदिर के नीचे और ऊपर लिए सीढ़ियां बनाई जा सके. नागल शैली से 5 अलग-अलग तरह के मंदिर बनाए जा सकते हैं.
कैसे पहुंचेइस अनोखे मंदिर को देखने के लिए आपको पाली के जाडन पहुंचना होगा. जोधपुर के एयरपोर्ट से मंदिर 71 किलोमीटर दूर है. अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो आपको मारवाड़ जंक्शन पर उतरना होगा. आधे किलोमीटर के दायरे में पूरा मंदिर फैसला हुआ है. पाली के जाडन के अलावा आपको पूरी दुनिया में ऐसा अनोखा मंदिर नहीं दिखेगा. यही बात टूरिस्ट को इस मंदिर की तरफ आकृषित करती है.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास. हमारे गांव में-हमारे शहर में. सामाजिक कहानी, लोकल परंपराएं और मंदिरों की कहानी, किसानों की कहानी, अच्छा काम करने वालों कहानी, किसी को रोजगार देने वालों की कहानी. इन कहानियों को सामने लाना, यही है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें व्हाट्सएप करें हमारे नंबर- 08700866366 पर.
Tags: Hindu Temple, Local18, Pali news, Premium Content
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 14:50 IST