World
Russia Private jet crash10 including Yevgeny Prigozhin died | रूस में निजी विमान हुआ हादसे का शिकार, राष्ट्रपति पुतिन से बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन समेत 10 की मौत

नई दिल्लीPublished: Aug 24, 2023 08:35:10 am
Russia Private jet crash: इमरजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ रसिया ने अपने एक बयान में कहा कि मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी एम्ब्रेयर लिगेसी जेट टवर क्षेत्र के कुजेनकिनो इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया है। इसमें चालक दल के 3 सदस्यों समेत कुल 10 लोग सवार थे और सभी की दुखद मौत हो गई है।
Russia Private jet crash
Russia Private jet crash: रूस के मॉस्को में बुधवार को एक निजी विमान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। रूसी न्यूज एजेंसी टीएएसएस ने के मुताबिक, मरने वालों में रूस के प्रेसिडेंट पुतिन के दुश्मन और वैगनर आर्मी चीफ येवेनगी प्रिगोझिन का नाम भी शामिल है।