National

IndiGo cancellation LIVE Status| IndiGo Flight LIVE Status| IndiGo Operation Live Status| IndiGo Flight Cancellation LIVE: 5 लाख टिकट कैंसिल हुए, यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनेंगे नियम, राज्यसभा में सरकार

IndiGo Flight Latest News: राज्यसभा में इंडिगो संकट पर बोलते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजलुरु ने साफ कहा कि रेगुलेटर ने जो कदम उठाए, वे यात्रियों की सुविधा और सबसे ऊपर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए. उन्होंने सदन में खेद जताते हुए कहा, ‘पिछले सात दिनों में यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमा प्रार्थी हूं.’ मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 5 लाख PNR कैंसिल हो चुके हैं और सरकार खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सिविल एविएशन रेगुलेशन (CAR) में जल्द ही संशोधन किए जाएंगे, जिसमें इस संकट से उपजी समस्याओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से कभी समझौता न हो.

इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट का छठा दिन भी जारी है, एयरलाइन को उम्मीद है कि 10 दिसंबर तक ऑपरेशन ठीक हो जाएगा. मौजूदा संकट की वजह से बहुत परेशानी हुई है, क्योंकि फ्लाइट कैंसल होने, फ्लाइट में देरी और दूसरी बड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से बड़े शहरों में कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.

कई शहरों में फ्लाइट कैंसिल. इंडिगो ने रविवार को 650 फ्लाइट कैंसिल कर दीं और 7 दिसंबर को अपनी 2,300 डेली फ्लाइट में से 1,650 फ्लाइट ऑपरेट करने का प्लान है, क्योंकि रुकावट का लगातार छठा दिन भी जारी रहा. दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर 220 से ज़्यादा फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं, जबकि ऑपरेशन को ठीक करने की कोशिशें जारी रहीं. मौजूदा संकट की वजह से हाल के दिनों में सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसल और लेट हुई हैं, जिससे हज़ारों पैसेंजर्स को काफ़ी मुश्किल हुई है. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कम से कम 112 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 109 फ्लाइट्स कैंसल हुईं. यह एयरलाइन के लिए कुछ मुश्किल दिनों के बाद हुआ है. शुक्रवार को अपनी 2,300 डेली फ्लाइट्स में से लगभग 1,600 कैंसल करने के बाद, शनिवार को दिक्कतें थोड़ी कम हुईं, और कैंसलेशन की संख्या घटकर लगभग 800 रह गई.

December 8, 202513:25 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: पिछले सात दिनों में यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमा प्रार्थी हूं- नागरिक उड्डयन मंत्री

IndiGo Flight Cancellation LIVE:  राज्यसभा में इंडिगो संकट पर बोलते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजलुरु ने साफ कहा कि रेगुलेटर ने जो कदम उठाए, वे यात्रियों की सुविधा और सबसे ऊपर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए. उन्होंने सदन में खेद जताते हुए कहा, ‘पिछले सात दिनों में यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमा प्रार्थी हूं.’ मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 5 लाख PNR कैंसिल हो चुके हैं और सरकार खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सिविल एविएशन रेगुलेशन (CAR) में जल्द ही संशोधन किए जाएंगे, जिसमें इस संकट से उपजी समस्याओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से कभी समझौता न हो.

December 8, 202512:45 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आया बयान

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो की वजह से लोग परेशान हैं, अगर वहां पायलट पर ज़्यादा दबाव है, तो उन्हें दूसरे तरीकों के बारे में सोचना चाहिए. मुझे दुख हो रहा है कि बिना किसी प्लानिंग के ज़्यादातर फ्लाइट बंद कर दी गईं. अब किराया ज़्यादा है, 3000 के बजाय वे 50,000 चार्ज कर रहे हैं. यह एक बड़ी मुसीबत है, भारत सरकार को कुछ प्लान करना चाहिए था.

December 8, 202512:11 IST

इंडिगो फ्लाइट स्टेटस टुडे LIVE: मुंबई एयरपोर्ट पर 32 फ्लाइट्स कैंसिल

IndiGo Flight Cancellation LIVE: ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 32 फ्लाइट्स कैंसिल हैं. इनमें से 22 डिपार्चर फ्लाइट्स हैं और 10 अराइवल फ्लाइट्स हैं.

December 8, 202512:08 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: आज केवल बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की 127 फ्लाइट्स कैंसिल

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो ने सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 127 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं. सोर्स ने बताया कि इंडिगो ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से 127 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, जिनमें 65 आने वाली और 62 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं. एक और डेवलपमेंट में एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर DGCA ने रविवार देर शाम एक ऑर्डर में इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को एयरलाइन के ऑपरेशन्स में चल रही रुकावटों पर अपने शो कॉज नोटिस का जवाब देने के लिए सोमवार शाम 6 बजे तक का समय बढ़ा दिया है.

December 8, 202511:17 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, 10 दिसंबर को होगी सुनवाई

IndiGo Flight LIVE Status:  इंडिगो की हजारों उड़ानें रद्द होने से उपजे देशभर में मचे हाहाकार के बीच ये मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इंडिगो एयरलाइंस को निर्देश देने की मांग की गई है कि संकट से प्रभावित लाखों यात्रियों को तत्काल सहायता, पूरा रिफंड और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. याचिका में कहा गया है कि यात्रियों को हुई भारी असुविधा, आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी के लिए जिम्मेदार पक्षों पर सख्त कार्रवाई हो. दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और इस पर 10 दिसंबर को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए स्थायी दिशानिर्देश जारी किए जाएं.

December 8, 202511:12 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो पर हम सुनवाई कर सकते- सुप्रीम कोर्ट

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिलेशन संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट ने किसी वकील की अर्जेंट मेंशनिंग सुनने से साफ इंकार कर दिया. चीफ जस्टिस की बेंच ने टिप्पणी की, ‘हम एयरलाइन तो चला नहीं सकते.’ कोर्ट ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले का पहले से ही संज्ञान ले लिया है और समय पर उचित कार्रवाई भी की जा रही है. इसलिए कोर्ट इस पर अलग से हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं समझता. इंडिगो संकट सातवें दिन भी जारी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि कार्यपालिका अपना काम कर रही है.

December 8, 202510:37 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: शाम 6 बजे तक का डेडलाइन, फिर एक-एक दोषियों का नाम आएगा सामने

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिलेशन का संकट लगातार सातवें दिन भी जारी है. आज शाम 6 बजे तक कंपनी के लिए यह दिन बेहद अहम होने वाला है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी शो-कॉज नोटिस का जवाब इंडिगो के सीईओ को शाम 6 बजे तक देना है, साथ ही मैनेजमेंट को यह भी बताना है कि इस पूरे हाहाकार के लिए आखिर जिम्मेदार कौन था. रिफंड प्रोसेसिंग और फंसे हुए सामान को यात्रियों तक पहुंचाने की डेडलाइन भी आज शाम खत्म हो रही है, जिसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सबमिट की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक अगर कोई भी जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो कड़ी कार्रवाई तय है. इसी बीच इंडिगो अपने ऑपरेशन को पूरी तरह दुरुस्त करने की कोशिश में जुटी है और दावा कर रही है कि कल से स्थिति सामान्य हो जाएगी.

December 8, 202510:07 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: हैदराबाद एयरपोर्ट को 3 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, सभी यात्री सुरक्षित

IndiGo Flight Cancellation LIVE: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक साथ तीन विमानों को बम की धमकी मिली. ईमेल से आई इस धमकी में कन्नूर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट 6E7178, फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद लुफ्थांसा LH-752 और लंदन-हैदराबाद ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट को टारगेट किया गया था. तीनों विमान सुरक्षित लैंड कर गए, लेकिन तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया. सभी यात्रियों को फौरन बाहर निकालकर पहले आइसोलेशन एरिया और फिर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया. बम स्क्वॉड, CISF, डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसियों ने घंटों तक विमानों की गहन तलाशी ली, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

December 8, 202509:28 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: आज कहां से कहां तक की सी फ्लाइट्स कैंसिल हैं

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो संकट का आज भी जारी है. आज यानी कि सोमवार को भी 200 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं. इंडिगो की ओर बताया गया है कि कब तक सुचारु रूप से ऑपरेशन शुरु हो जाएगा. आज कहां से कहां तक की सी फ्लाइट्स कैंसिल हैं, डेट और तारीख के साथ यहां दिया गया है. इंडिगो की पूरी लिस्ट यहां देखें

 

 

December 8, 202508:35 IST

IndiGo Flight Cancellation LIVE: आज भी इंडिगो ने प्लांड कैंसिलेशन जारी रखा, 200 से ज्यादा फ्लाइट रहेंगी कैंसिल

IndiGo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो का संकट छठे दिन भी जारी है. कंपनी ने आज भी 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है, लेकिन इस बार ये सभी प्लांड कैंसिलेशन हैं. इंडिगो के प्रवक्ता ने साफ कहा, ‘हमने जानबूझकर इन फ्लाइट्स को पहले से कैंसिल किया है ताकि आगे अनियोजित रद्दीकरण न हों. सभी प्रभावित यात्रियों को 48-72 घंटे पहले ही एसएमएस, ईमेल और ऐप नोटिफिकेशन भेज दिए गए थे.’ कल की तुलना में आज कैंसिलेशन की संख्या आधी रहने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि 95% नेटवर्क अब स्थिर हो चुका है. कल से स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी. यात्रियों में अब गुस्सा कम, थकान ज्यादा नजर आ रही है.

 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj