National

IndiGo Crisis| IndiGo Flight Latest News| IndiGo Flight Status| IndiGo Crisis LIVE: सरकार के एक्शन के आगे इंडिगो का सरेंडर, कहा- हम पैसेंजर्स को जल्द करेंगे रिफंड

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता देशभर के तमाम एयरपोर्ट बस स्टैंड जैसी स्थिति बनी गई थी. एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किससे सवाल पूछे, क्या करें, कहां जाएं? कंफ्यूजन में लोग लाचार होकर एयरपोर्ट पर बैठ गए. कई वीडियोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोगों का कहना है कि वे घर भी जाना चाहते हैं, मगर एयरलाइंस ने उनके कीमती सामानों बैग ले लिया था. हालांकि, बीती रात डीजीसीए ने इंडिगो को सो-कॉज नोटिस जारी किया है, तो सरकार ने इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से बेतहाशा बढ़े किराए पर लगाम लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

December 7, 202510:34 IST

IndiGo Crisis LIVE: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर “भारतीय रेलवे” आपका स्वागत करता है

IndiGo Crisis LIVE: रेलवे अधिकारी के साथ विशेष बातचीत, इंडिगो विमान काउंटर के ठीक बगल में भारतीय रेलवे का काउंटर लगाया गया है. उन यात्रियों के लिए मददगार साबित हो रहा है, जिनका विमान कैंसल हो चुका है. उनके लिए हरसंभव यात्रा के लिए टिकट और स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था से जुड़े जानकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

December 7, 202509:57 IST

IndiGo Crisis LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट पर संकट का 5वां दिन, अब कैसा है नजारा?

IndiGo Crisis LIVE:  टर्मिनल वन पर अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से फंसे हुए हैं. सऊदी अरब से आए मोहम्मद गुलाब को गुवाहाटी जाना है, लेकिन वह कल शाम से यहां पर है. उनका एक साल का बच्चा बीमार है. उसे देखने के लिए इमरजेंसी में भारत आना पड़ा. उनकी आज सुबह की 7:45 की गुवाहाटी की फ्लाइट थी, लेकिन वह कैंसिल हो गई है. वही, एक दूसरे शख्स को जो हिमाचल के मंडी से आए हैं उन्हें कल इटानगर में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, वे भी यहां फंसे हुए. टिकट काउंटर भी लोगों की भीड़ है. अनिल ईरान की बेटी को लंदन से वाया गोवा दिल्ली पहुंचना था लेकिन उसमें भी बदलाव की वजह से वह परेशान है. इधर, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर बहुत बड़ी तस्वीर नजर आ रही है. जिन यात्रियों के फ्लाइट कैंसिल हो गई है. सभी यात्रियों को रिफंड के साथ-साथ यह बैग्स भी पहुंचाना बड़ी चुनौती एयरलाइन के लिए बना हुआ है.

December 7, 202509:31 IST

IndiGo Crisis LIVE: निकल जाइये दिल्ली एयरोपोर्ट, इंडिगो की स्थिति हुई सामान्य

IndiGo Crisis LIVE: दिल्ली के टर्मिनल 2 पर आज इंडिगो की स्थिति बिल्कुल नॉर्मल और शांतिपूर्ण है. पूरे डिपार्चर बोर्ड पर एक भी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल नहीं दिख रही, सभी उड़ानें ग्रीन और ज्यादातर ऑन टाइम चल रही हैं. काउंटरों पर सामान्य भीड़ है, कोई हंगामा या गुस्साए यात्री नहीं दिख रहे. हैदराबाद में अभी भी 115 कैंसिलेशन के बाद भी T2 पर ऐसा लग रहा है, जैसे पिछले हफ्ते का संकट कभी था ही नहीं. T2 से चलने वाली गोवा, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ वगैरह की फ्लाइट्स बिल्कुल सुचारू रूप से ऑपरेट हो रही हैं. आज यहां सफर करने वालों के लिए सबसे अच्छा दिन है.

December 7, 202508:47 IST

IndiGo Crisis LIVE: राहत की खबर, दिल्ली से जाने वाली केवल 4 फ्लाइट कैंसिल

IndiGo Crisis LIVE: दिल्ली के T3 टर्मिनल पर आज इंडिगो की स्थिति में स्पष्ट सुधार नजर आ रहा है. फ्लाइट इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले पर सिर्फ चार उड़ानें ही कैंसिल दिख रही हैं- नागपुर, जम्मू, अमृतसर और आइजॉल जाने वाली. बाकी सभी बोर्ड पर ग्रीन दिख रहे हैं, काउंटरों पर भीड़ नहीं है, यात्रियों के चेहरे पर राहत है. पिछले पांच दिनों के कोहराम के बाद यह नजारा किसी बड़े रिलीफ से कम नहीं लग रहा. लगता है इंडिगो ने आखिरकार क्रू और शेड्यूल को संभाल लिया है. आज सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है- ज्यादातर फ्लाइट्स ऑन टाइम चल रही हैं.

December 7, 202508:18 IST

IndiGo Crisis LIVE: कई शहरों के किराए घटे, 10 हजार से नीचे आया फेयर

IndiGo Crisis LIVE: केंद्र सरकार के किराया कैप लागू करने और सख्ती दिखाने के बाद हवाई किराए में तेजी से स्थिरता लौट आई है. अभी दिल्ली-मुंबई रूट पर अगले तीन दिनों की सबसे सस्ती टिकटें ₹6,135 से शुरू हो रही हैं, दिल्ली-बेंगलुरु ₹6,363, दिल्ली-पुणे ₹5,495, दिल्ली-कोलकाता 8 दिसंबर से ₹8,595 और दिल्ली-चंडीगढ़ 9 दिसंबर को सिर्फ ₹3,223 में उपलब्ध हैं. पिछले हफ्ते जहां ये ही रूट 20-30 हजार से 70-90 हजार तक पहुंच गए थे. अब ज्यादातर शहरों के किराया 10,000 रुपये से नीचे आ गया है. यात्री भी राहत महसूस कर रहे हैं.

December 7, 202508:11 IST

IndiGo Crisis LIVE: आज भी 115 फ्लाइट्स हुईं रद्द, हजारों यात्री फंसे

IndiGo Crisis LIVE: रविवार यानी कि 7 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की 115 फ्लाइटें रद्द होने की खबर आ रही है. इसमें 54 आगमन और 61 प्रस्थान वाली फ्लाइट्स रद्द कर दीं. पांचवें दिन भी हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे. सुबह से ही काउंटरों पर लंबी-लंबी कतारें, गुस्साए यात्रियों का हंगामा और बैगेज कलेक्शन में देरी का माहौल रहा, जबकि इंडिगो की तरफ से कोई अग्रिम सूचना या पर्याप्त स्टाफ तैनाती नहीं होने से स्थिति और बिगड़ गई. देशभर में 2,000 से ज्यादा इंडिगो उड़ानें कैंसल हो चुकी हैं तथा हैदराबाद सबसे ज्यादा प्रभावित एयरपोर्ट्स में से एक बना हुआ है.

December 7, 202508:07 IST

IndiGo Crisis LIVE: सरकार ने दूरी के हिसाब से तय किए फ्लाइट्स के किराए

IndiGo Crisis LIVE: देर रात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए परेशान यात्रियों के लिए राहत दिया है. इंडिगो संकट की वजह से अन्य फ्लाइट की मांग बढ़ने की वजह से किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के लिए एडवाजरी जारी किया है. इसमें भारत सरकार के मंत्रालय ने दूरी के हिसाब से फेयर तय किया है. चलिए देखते हैं कि सरकार ने कितना किराया तय किया है. मंत्रालय के आदेश (Order No. 01/2025) के अनुसार अब कोई भी घरेलू फ्लाइट दिए गए लिस्ट से ज्यादा किराया नहीं वसूलेगी. हालांकि, सरकार के इस आदेश कुछ शर्तें भी हैं. सरकार द्वारा जारी बेस फेयर User Development Fees, Passenger Service Charge और taxes को छोड़कर हैं. साथ ही ये नियम बिजनेस क्लास और RCS-UDAN उड़ानों पर लागू नहीं होंगी. किराया कैप तब तक रहेगी जब तक बाजार में किराए स्थिर नहीं हो जाते या अगला रिव्यू नहीं हो जाता. साथ ही सभी एयरलाइंस को हर बकेट में टिकट उपलब्धता बनाए रखने और सर्ज वाले सेक्टरों पर कैपेसीटी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सरकार द्वारा तय किए गए बेस फेयर

500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए ₹7,500
500-1000 किलोमीटर के लिए ₹12,000
1000-1500 किलोमीटर के लिए ₹15,000
1500 किमी से अधिक दूरी के लिए ₹18,000 से ज्यादा base fare नहीं वसूल सकेगी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj