Indigo Flight Cancellation Crisis LIVE Updates: फिलहाल DGCA ने वापस ली FDTL पॉलिसी, क्या अब समय पर उड़ेंगी इंडिगो की फ्लाइट्स? जानें क्राइसिस से जुड़ी हर अपडेट | Indigo Flight Cancellation Crisis LIVE Updates: वी आर सॉरी… इंडिगो ने मांगी सार्वजनिक माफी, क्या अब समय पर उड़ेंगी इंडिगो की फ्लाइट्स? जानें लेटेस्ट अपडेट

December 6, 202508:19 IST
Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो के पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
इंडिगो की फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से अलग-अलग एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में पैसेंजर्स फंसते हुए हैं. इन हालातों को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों को चलाने का मकसद उन पैसेंजर्स को तत्काल राहत देना है जिन्हें फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से परेशानी हुई है.
ये सभी स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच चलाई जाएंगी. भारतीय रेलवे ने प्रत्येक ट्रेन के नंबर और उनके डेट्स जारी कर दिए हैं.
पुणे-बेंगलुरु• 01413 पुणे–बेंगलुरु : 6 दिसंबर 2025• 01414 बेंगलुरु–पुणे : 7 दिसंबर 2025
पुणे – हजरत निजामुद्दीन• 01409 पुणे–हजरत निजामुद्दीन : 7 दिसंबर 2025• 01410 हजरत निजामुद्दीन–पुणे : 9 दिसंबर 2025
मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) – गोवा• 01019 मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस)–गोवा : 7 दिसंबर 2025• 01020 गोवा–मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) : 8 दिसंबर 2025
मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल) – हजरत निजामुद्दीन• 01019 मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)–हजरत निजामुद्दीन : 6 दिसंबर 2025• 01020 हजरत निजामुद्दीन –मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) : 7 दिसंबर 2025
मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) – लखनऊ• 01015मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) – लखनऊ : 6 दिसंबर 2025• 01016लखनऊ–मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) : 7 दिसंबर 2025
नागपुर – मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)• 01012 नागपुर–मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) : 6 दिसंबर 2025• 01011 मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)–नागपुर : 7 दिसंबर 2025
गोरखपुर – मुंबई (लोकमान्य तिकल टर्मिनस)• 05587 गोरखपुर–मुंबई (लोकमान्य तिकल टर्मिनस: 7 दिसंबर 2025• 05588मुंबई (लोकमान्य तिकल टर्मिनस–गोरखपुर : 9 दिसंबर 2025
बिलासपुर – मुंबई (लोकमान्य तिकल टर्मिनस)• 08245 बिलासपुर–मुंबई (लोकमान्य तिकल टर्मिनस): 10 दिसंबर 2025• 08246 मुंबई (लोकमान्य तिकल टर्मिनस)–बिलासपुर : 12 दिसंबर 2025
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग जल्द कर लें, क्योंकि अचानक बढ़ी मांग के कारण सीटें तेजी से भर रही हैं.
December 6, 202507:46 IST
Indigo Flight Crisis LIVE Updates: जम्मू एयरपोर्ट से इंडिगो ऑपरेशन बंद, पसरा सन्नाटा
इंडिगो के परेशान पैसेंजर्स की चींखों से कल तक गूंज रहा जम्मू एयरपोर्ट आज सुबह से खामोश है. एयरपोर्ट के बाहर और भीतर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल, इंडिगो ने जम्मू एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स को अगले 60 घंटों के लिए सस्पेंड कर दिया है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, कल ही सभी पैसेंजर्स को यह एडवाइजरी जारी कर बता दिया गया था कि अगले 60 घंटों तक जम्मू से इंडिगो की कोई भी फ्लाइट ऑपरेट नहीं होगी. इसी वजह से आज सुबह से ही एयरपोर्ट लगभग सूना है. आम दिनों में यहां सुबह 5 बजे से ही भारी भीड़ होती है, वहीं आज टर्मिनल हॉल में इक्का-दुक्का स्टाफ के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है. इंडिगो की ओर से कहा गया है कि नेटवर्क में चल रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है.



