National

Indigo Flight Cancellation LIVE | Indigo Crisis LIVE: इंडिगो के पायलट-केबिन क्रू सब नदारद, धड़ाधड़ कैंसल हो रहीं फ्लाइट्स, हर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान | Indigo Crisis LIVE Attention Indigo passengers flights cancelled delay rapidly today flight status passenger panic Delhi Hyderabad mumbai airport

 Indigo Flight Cancellation LIVE: इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर्स की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार की तरह आज भी फ्लाइट्स के कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आज सुबह सात बजे तक जहां इंडिगो की 10 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट से कैंसिलेशन का आंकड़ा सुबह 7:30 बजे तक 70 पहुंच गया है. इसमें 35 एराइवल और 33 डिपार्चर फ्लाइट शामिल हैं. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो आज भी करीब 8% उड़ानें आज रद्द कर सकती है. आपको बता दें कि इंडिगो रोजाना लगभग 2200 से अधिक उड़ानें ऑपरेट करती है, इस लिहाज से आज के कैंसिलेशन का अंकड़ा 170 से 200 के बीच रह सकता है. लिहाजा, आपके लिए सलाह यही है कि यदि आपने भी इंडिगो एयरलाइंस से अपनी फ्लाइट बुक कराई है, तो उसका स्‍टेटस जरूर चेक कर लें.

December 4, 202511:27 IST

IndiGo Flight Cancellations at Mumbai Airport LIVE: मुंबई एयरपोर्ट पर कैंसिलेशन का आंकड़ा पहुंचा 85

इंडिगो फ्लाइट कैंसिल न्यूज़ लाइव: इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन का सबसे ज्‍यादा असर मुंबई एयरपोर्ट पर ही देखने को मिल रहा है. सुबह से अबतक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो की करीब 85 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. इनमें एराइवल की 41 और‍ डिपार्चर की 44 फ्लाइट शामिल हैं. वहीं, फ्लाइट कैंसिलेशन की सही समय पर जानकारी न मिलने की वजह से पैसेंजर्स खासे नाराज दिख रहे हैं.

 

December 4, 202511:16 IST

Indigo Flight Cancel News LIVE: दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बढ़ी पैसेंजर्स की मुश्किलें, 33 फ्लाइट्स कैंसिल

इंडिगो फ्लाइट कैंसिल न्यूज़ लाइव: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा पर जाने वाले इंडिगो के मुसाफिरों की दिक्‍कतें लगातार बढ़ रही हैं. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की करीब 33 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है. इन फ्लाइट्स में डोमेस्टिक के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शामिल है. संभावना जताई जा रही है कि दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कैंसिलेशन का यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

December 4, 202511:07 IST

Indigo Flight Crisis & On Time Performance News LIVE: इंडिगो के इतिहास का सबसे खबरा ऑन टाइम परफॉर्मेंस!

कल यानी 3 दिसंबर 2025 को इंडिगो का सबसे खराब ऑन टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) रहा. अपने बेहतरीन ओटीपी के बदौलत देश की नंबर एयरलाइंस बनने वाली इंडिगो का बुधवार को ओटीपी सिर्फ 19.7 फीसदी रहा है. जबकि एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का 69.9 फीसदी, एयर इंडिया का 66.8 फीसदी, एलाइंस एयर का 68 फीसदी, स्‍स्‍पाइस जेट का 68.7 फीसदी और अकासा का 67.5 फीसदी ओटीपी रहा है.

December 4, 202510:58 IST

Indigo Flight Baggage Delay Live: इंडिगो पैसेंजर्स को रुला रहा बैगज डिलीवरी में डिले

इंडिगो के कई पैसेंजर्स ऐसे भी हैं, जिनकी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई, देरी से ही सही अपने डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भर गई. लेकिन उनकी समस्‍या सहीं पर खत्‍म नहीं हुई. ड‍ेस्टिनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्‍हें पचा कि उनका बैगेज आया ही नहीं है. जिसके चलते, बैगेज के इंतजार में पैसेंजर्स को घंटों का समय एयरपोर्ट पर बिताना पड़ा. वहीं, कुछ पैसेंजर को बैगेज के बिना ही घर जाना पड़ा.

December 4, 202510:43 IST

Indigo Flight Crisis News LIVE: सिर्फ कैंसिलेशन तक सीमित नहीं है पैसेंजर्स की परेशानी

इंडिगो के पैसेंजर्स की परेशानी सिर्फ कैंसिलनेशन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि फ्लाइट डिले की वजह से भी पैसेंजर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, बात दिल्‍ली की हो या फिर मुंबई की, इंडिगो की शायद ही कोई ऐसी फ्लाइट हो जो जिसने आज अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी हो. वहीं फ्लाइट डिले की जानकारी सही समय पर न मिलने की वजह से भी पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

December 4, 202510:32 IST

Indigo Flight Cancel News LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट से कैंसिल हुईं इंडिगो की 30 फ्लाइट्स कैंसल्ड

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का व्‍यापक असर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर भी दिख रहा है. सुबह दस बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की संख्‍या करीब 30 हो गई है. कैंसिल हुई फ्लाइट्स में नागपुर, कोचीन कोलकाता, पुणे, मुंबई, वडोदरा, पटना और भोपाल एयरपोर्ट को जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं.

 

 

December 4, 202509:39 IST

Indigo Flight Cancel News LIVE: पैसेंजर ने इंडिगो को लगाई फटकार

 Indigo Flight Cancel News LIVE: इंडिगो एयरलाइन मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना करते हुए एक पैसेंजर ने एक्स पर लिखा, ‘इंडिगो लगातार लेट/कैंसल फ्लाइट्स से निराश कर रही है. मुंबई एयरपोर्ट के सीन. सिचुएशन को संभालने के लिए मौके पर एक भी टॉप-लेवल का रिप्रेजेंटेटिव नहीं था. शर्म आनी चाहिए, इंडिगो. लोगों ने तय किया है कि जब तक दूसरे पैसेंजर्स को कुछ क्लैरिटी नहीं मिल जाती, तब तक इंडिगो की कोई भी फ्लाइट टेक ऑफ नहीं होने देंगे.’

December 4, 202509:18 IST

IndiGo Flight Cancellations LIVE: बेंगलुरु में 100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, यात्री परेशान

IndiGo Flight Status LIVE: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर IndiGo एयरलाइंस की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों यात्री परेशानी में फंस गए हैं. स्टाफ की कमी के कारण 100 से अधिक उड़ानें ग्राउंड कर दी गईं, जिससे कोलकाता, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ा है. कई यात्री बीती रात से घंटों इंतज़ार कर रहे हैं और लंबे विलंब से नाराज होकर हवाई अड्डे पर विरोध भी जताया. बढ़ती नाराज़गी के बावजूद स्थिति अब तक पूरी तरह नहीं संभली है, और यात्रियों का आरोप है कि अधिकारी उड़ानों की स्थिति पूछने पर टाल-मटोल भरे जवाब दे रहे हैं.

December 4, 202509:17 IST

IndiGo Flight Status LIVE: DGCA ने इंडिगो के अफसरों को तलब किया

IndiGo Flight Cancellations LIVE: इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर बड़ा अपडेट आया है. डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने आज 4 दिसंबर को दोपहर में इंडिगो अधिकारियों को बैठक के लिए तलब किया है. DGCA ने एयरलाइन से हाल में हुई अभूतपूर्व अव्यवस्थाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है.

December 4, 202509:15 IST

IndiGo Flight Cancellations LIVE: इंडिगो की आज भी फ्लाइट्स हो रही कैंसल

Indigo Crisis LIVE: नमस्कार. इंडिगो एयरलाइंस अभी संकट में है. इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसल हो रही हैं. आज भी इंडिगो के ऑपरेशंस पर बड़ा असर दिख रहा है. दिल्ली से लेकर हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं. एयरलाइन की लगभग 8 फीसदी उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई गई है. सुबह से कई फ्लाइंट्स धड़ाधड़ कैंसल हो रही हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7:30 बजे तक 68 फ्लाइटें रद्द हुईं. कुल 176 उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. पढ़ें Indigo Crisis से जुड़ा हर एक अपडेट…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj