Indigo flight from Pune to Jodhpur received bomb threat for the fourth time, had to make emergency landing in Ahmedabad.

जोधपुर:- जोधपुर में आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बार-बार बम की सूचना मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. रविवार को एक बार फिर पुणे से जोधपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-133 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अहमदाबाद में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान गहनता से जांच करवाई जाएगी. इंडिगो की फ्लाइट 6E-133 को गुरुवार (24 अक्टूबर) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया. बम स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने मिलकर पूरी फ्लाइट की जांच की. लेकिन, कुछ भी संदिग्ध सामान तलाशी में नहीं मिला था.
बम की सूचना पर अहमदाबाद किया डायवर्टपुणे-जोधपुर की यह फ्लाइट रविवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचनी थी. मगर बम की धमकी मिलने के बाद इस फ्लाइट को डायवर्ट करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इसकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जोधपुर एयरपोर्ट पर भी एहतियात के तौर पर सभी सुरक्षा एजेंसियां पहुंची हैं.
10 दिनों में चार बार मिली फेक धमकियांआपको बता दें कि फ्लाइट में बम की सूचना मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 10 दिनों में अकेले जोधपुर की चार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन इन चारों फ्लाइट की तलाशी के बाद में कुछ भी नहीं मिला. रविवार (27 अक्टूबर) को फिर से 14 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार सक्रियता के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर भी पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:- Diwali Sweets: मिठाइयों में फफूंद! दिवाली से पहले एक्शन मोड में खाद्य विभाग, जांच के दौरान सोनपापड़ी-लड्डू किए गए नष्ट
ऐसी घटनाओं पर अंकुश के लिए बन रही योजनाइस तरह से लगातार मिल रही घटनाओं के बीच बात की जाए, तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विमान कंपनियां मिलकर अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने और सख्त नियम लागू करने की योजना बना रही हैं. इसका मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि हमारे आसमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
Tags: Indigo flight, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 14:45 IST