ऐसे कैसे लड़ेगा विपक्ष? तेजस्वी के बाद अब संसद छोड़ राहुल चले विदेश, बीजेपी ने काट दिया क्लेश

Last Updated:December 10, 2025, 14:46 IST
BJP attacks Rahul over Germany Visit: राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी जाएंगे. बीजेपी ने संसद सत्र के दौरान विपक्ष के नेता की विदेश यात्रा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. इससे पहले तेजस्वी यादव भी यूरोप के दौरे पर हैं. हालांकि प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के विदेश दौरों का हवाला देकर राहुल गांधी का बचाव किया है.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव.
BJP Attacks Rahul Over Germany Visit: संसद सत्र के बीच राहुल गांधी के जर्मनी जाने वाले हैं. वह 15 से 20 दिसंबर तक विदेश में रहेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने बवाल काट दिया है. इससे पहले तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में मिली बुरी हार के बावजूद यूरोप की यात्रा पर निकले चुके हैं. वह बिहार विधानसभा की बैठक छोड़कर तीन दिसंबर को यूरोप निकल गए. कहा जाता है कि पारिवारिक कलह के बीच वह लंबी छुट्टी पर गए हैं. वह पत्नी के साथ क्रिसमस भी यूरोप में मनाएंगे. तेजस्वी चार जनवरी को स्वदेश लौटेंगे. लगातार मिल रही चुनावी शिकस्त के बीच विपक्षी नेताओं के इन विदेश दौरों को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है.
बीजेपी ने कांग्रेस नेता की जर्मनी यात्रा को लेकर तीखा हमला बोला. उन्हें ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ करार देते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश दौरा करना उनकी प्राथमिकताओं को दर्शाता है, जहां वे संसदीय जिम्मेदारियों से ऊपर पर्यटन को रखते हैं. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी फिर वही कर रहे हैं जो वे सबसे अच्छा करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद सत्र चलते हुए भी देश छोड़कर जा रहे हैं. सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे. पूनावाला ने इसे विदेश नायक की संज्ञा दी और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व महत्वपूर्ण राजनीतिक मौकों पर अक्सर अनुपस्थित रहता है.
क्यों हमलावर है बीजेपी?
बीजेपी ने इस यात्रा को पिछले चुनावों से जोड़ते हुए तंज कसा. पूनावाला ने याद दिलाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल विदेश में थे और उसके बाद जंगल सफारी पर चले गए. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने पर वे पूछते हैं कि हम क्यों हार रहे हैं? लेकिन उनका मन जनता के बीच नहीं, सिर्फ टूर एंड ट्रैवल में है. सिर्फ विदेशी दौरों में. यही है राहुल गांधी.
इस बीच, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) ने यात्रा की पुष्टि की है. आईओसी जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी आईओसी चेयरमैन सैम पित्रोदा के साथ 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी जाएंगे. आईओसी यूके के विक्रम दूहन ने बताया कि इस दौरान वे भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और जर्मन सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. ये बैठकें भारत की वैश्विक भूमिका पर चर्चा का मंच प्रदान करेंगी तथा जर्मन विधायकों और प्रवासी समुदाय के साथ आदान-प्रदान को मजबूत करेंगी.
पीएम मोदी आधा समय विदेश में बिताते हैं- प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राहुल गांधी के प्रस्तावित जर्मनी दौरे को लेकर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किए जाने के बाद बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना आधा कामकाजी समय विदेश में बिताते हैं तो फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं. भाजपा द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी की इस यात्रा पर सवाल खड़े करने पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मोदी अपना लगभग आधा कामकाजी समय देश से बाहर बिताते हैं तो वे (भाजपा) नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठा रहे हैं?
About the Authorसंतोष कुमार
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
First Published :
December 10, 2025, 14:44 IST
homeworld
ऐसे कैसे लड़ेगा विपक्ष? तेजस्वी के बाद अब राहुल चले विदेश, बीजेपी हमलावर



