IndiGo: जम्मू एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, आखिरी वक्त पर अबॉर्ट हुआ प्लेन का टेकऑफ, सामने आई यह बड़ी खामी | IndiGo Major accident averted at Jammu airport plane takeoff aborted at last minute major flaw revealed

Last Updated:October 21, 2025, 22:41 IST
Airport News: जम्मू एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-6962 को टेकऑफ के लिए तैयार थी. इंजन से फ्यूल का रिसाव की बात सामने के बाद प्लेन को हटा दिया गया. डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट

Airport News: जम्मू एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, यह मामला जम्मू एयरपोर्ट से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6962 से जुड़ा है. यह फ्लाइट रनवे से टेकऑफ होती, इससे पहले प्लेन में मौजूद गंभीर खामी का पता चल गया. जिसके बाद इस प्लेन के टेकऑफ को आखिरी वक्त पर अबॉर्ट कर दिया गया.
एयरपोर्ट सोर्सेज के अनुसार, जम्मू से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6962 को अपने शेड्यूल्ड टाइम 19:50 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होना था. टेकऑफ से ठीक पहले प्लेन के पायलट को कॉकपिट में ईंधन लीक का अलर्ट मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाकर प्लेन को रोक लिया. इसके बाद, प्रोटोकॉल के तहत प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजर्स को डिबोर्ड किया गया.
जम्मू एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही इमरजेंसी टीम को अलर्ट कर दिया गया. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद पैसेंजर्स को वैकल्पिक फ्लाइट से श्रीनगर भेजा जाएगा. वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. घटना की जांच चल रही है और प्रभावित यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में इंडिगो से जुड़ी यह दूसरी बड़ी घटना है. दो दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट से दीमापुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2107 में एक पैसेंजर का पावर बैंक में अचानक आग लग गई थी. यह घटना तब हुई थी, जब प्लेन रवने से टेकऑफ होकर आसमान की तरफ बढ़ रहा था. गनीमत रही कि समय रहते क्रू ने आग पर काबू पर लिया और एक बड़ा हादसा टल गया.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 21, 2025, 22:41 IST
homenation
IndiGo: जम्मू एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, आखिरी वक्त पर अबॉर्ट हुआ टेकऑफ



