Indo-Pak Border Ground Report : बड़े अधिकारियों को मूवमेंट बढ़ा, जांच रहे सीमा चौकियों को, जानें क्या चल रहा?

Last Updated:May 02, 2025, 15:03 IST
Indo-Pak Border Ground Report : पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए इंडो-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ के उच्चाधिकारियों के दौरे तेज हो गए हैं. बीएसएफ के डीजी दलजीत चौधरी भी सीमा पर पहुंचे और…और पढ़ें
बीएसएफ डीजी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.
हाइलाइट्स
बीएसएफ डीजी दलजीत चौधरी ने सीमा चौकियों का निरीक्षण किया.भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी है.बीएसएफ जवान कठिन हालात में भी सरहद पर डटे हैं.
बीकानेर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आंतकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार हलचल हो रही है. इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बनाव हुआ है. तनाव के बीच राजस्थान में स्थित इंडो-पाक बॉर्डर पर खास सर्तकता बरती जा रही है. यहां सरहद ही रक्षा करने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के आला अधिकारी लगातार सीमा पर आकर यहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांच रहे हैं और जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं.
इसी कड़ी गुरुवार को बीएसएफ डीजी दलजीत चौधरी सीमा पर पहुंचे. उन्होंने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीकानेर और जैसलमेर जिले में स्थित चौकियों का निरीक्षण किया. सुरक्षा हालात को परखने के साथ उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के दिए निर्देश दिए. उन्होंने रणबांकुरा डिवीजन के मेजर जरनल और बीकानेर पुलिस आईजी ओमप्रकाश से भी चर्चा की.
पुलिस और बीएसएफ संदिग्धों में नजर रखे हुए हैवर्तमान हालात को देखते हुए बीएसएफ के डीजी के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनकी इस विजिट के दौरान बीएसएफ के अन्य आला अधिकारी अधिकारी भी मौजूद रहे. इससे पहले भी बीएसएफ के अन्य बड़े अधिकारी भी बॉर्डर एरिया का जायजा ले चुके हैं. बीएसएफ के अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी इलाके का लगातार दौरा कर रहे हैं. ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। पुलिस और बीएसएफ संदिग्धों में नजर रखे हुए है.
बीएसएफ के जवान मजबूती से सरहद पर डटे हैंपश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान का लंबा बॉर्डर लगता है. इस बॉर्डर इलाके में बीकानेर और जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिला भी शामिल है. पूरे बॉर्डर इलाके में पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट जारी है. गर्मी के इस मौसम में इस इलाके में 45-46 डिग्री तापमान आम बात है. सूरज की तपिश में रेतीले धोरे तेजी से गरम होते हैं. दोपहर में यहां खड़े रहना भी मुश्किल होता है. बार-बार गला सूख जाता है. गर्म हवाओं के थपेड़ों से शरीर में जलन का अहसास होने लगता है. इन कठिन हालात में भी बीएसएफ के जवान मजबूती से सरहद पर डटे हैं.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
भारत-पाक बॉर्डर पर बड़े अधिकारियों का मूवमेंट बढ़ा, जानें क्या चल रहा है?