भारत-यूके की सेनाओं संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर-25’ संपन्न, ड्रोन स्ट्राइक और रूम-इंटरवेंशन में दिखाई दक्षता

Last Updated:December 01, 2025, 12:03 IST
अजेय वॉरियर-25: बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और यूके की सेनाओं का 15 दिनों तक चलने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर-25’ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान दोनों देशों के 240 सैनिकों ने अर्ध-शहरी आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन, हेलिबोर्न मिशन, रूम-इंटरवेंशन और कॉर्डन-एंड-सर्च जैसी रणनीतियों का प्रशिक्षण लिया. ड्रोन आधारित रेकी और टारगेटेड स्ट्राइक में आतंकियों को मार गिराया गया. अभ्यास ने दोनों सेनाओं की संयुक्त ऑपरेशनल दक्षता और तालमेल को प्रदर्शित किया.
बीकानेर. राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और यूनाइटेड किंगडम की सेनाओं के बीच आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर-25’ सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. पंद्रह दिनों तक चले इस अभ्यास में दोनों देशों के 240 चयनित सैनिकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियान, हेलिबोर्न ऑपरेशन, रूम-इंटरवेंशन, कॉर्डन-एंड-सर्च, तथा संयुक्त ऑपरेशनल योजना की दक्षता को मजबूत करना रहा. इस दौरान सेना ने हाई इंटेलीजेंस आधारित ऑपरेशन चलाया गया.
जिसमें गांव में छिपे चार आतंकियों को ढेर भी किया. ऑपरेशन के तहत आंतकियों ने चोरी छिपे तीन घरों में पनाह ले रखी थी. सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने ड्रोन के जरिए रेकी कर संदिग्ध घरों को चारों ओर से घेर लिया. इसके बाद शुरू हुई गोलाबारी में तीन आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया, जबकि एक गाड़ी की मदद से भागने की कोशिश करने लगा. ड्रोन की लाइव ट्रैकिंग से लोकेशन मिलते ही सेना ने टारगेटेड ड्रोन स्ट्राइक कर उसे भी ढेर कर दिया. मुठभेड़ में घायल स्थानीय नागरिक को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर सैन्य अस्पताल पहुंचाया. फिर एरिया की सर्चिग शुरू कर दी गई.
ऑपरेशनल क्षमता का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट तथा यूके की रॉयल गोरखा रेजिमेंट के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बेहतरीन तालमेल प्रदर्शित किया. वेलिडेशन फेज में दोनों टुकड़ियों द्वारा की गई सामरिक कार्रवाई ने यह स्पष्ट किया कि दोनों सेनाएं जटिल परिस्थितियों में भी प्रभावी और समन्वित ढंग से काम करने में सक्षम हैं.
स्वदेशी हत्यारों की लगाई गई प्रदर्शनी
अभ्यास के समापन अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों के सम्मान ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया. समारोह में स्वदेशी हथियार प्रणालियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने भारत की बढ़ती आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता को रेखांकित किया. ‘अजेय वॉरियर-25’ ने भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा सहयोग के नए आयाम स्थापित किए हैं. अभ्यास ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी विश्वास, रणनीतिक सामंजस्य और वैश्विक शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 12:03 IST
homerajasthan
ड्रोन से रेकी कर मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर; भारतीय-यूके के सैनिकों ने दिखाई दक्षता



