Politics
indore-1 bjp candidate kailash vijayvargiya affidavit issue | MP Election 2023: बड़ा खुलासाः शपथ-पत्र से पत्नी आशा की चिटफंड कंपनी भी गायब

इंदौरPublished: Nov 04, 2023 07:29:53 am
पारदर्शिता तार-तार: भाजपा प्रत्याशी ने जानकारी छिपाई, सूचनाओं के ‘कैलाश’ तक नहीं पहुंच पा रहा आयोग
नितेश पाल
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निर्वाचन आयोग से सिर्फ पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म और छत्तीसगढ़ की फरारी ही नहीं छिपाई। इंदौर-1 से भरे अपने नामांकन के शपथ पत्र में पत्नी की कंपनी भी गायब कर दी। उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय चिटफंड कंपनी ‘एसोसिएशन फॉर सेल्फ हेल्प एक्शन’ की डायरेक्टर हैं, लेकिन कैलाश के शपथ-पत्र में इसका उल्लेख नहीं है।