Indore Smriti Irani Congress Poster MP Assembly Election 2023 | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरोध में कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, दिलाई ‘महंगाई डायन’ की याद
नई दिल्लीPublished: Jun 24, 2023 03:45:01 pm
विरोध में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंदौर आगमन पर पोस्टर लगाए है। इन बैनरों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत महंगाई डायन द्वारा करने की बात लिखी है। वहीं दूसरी ओर एक गैस टंकी है, जिस पर 2014 और 2023 की कीमत लिखी हुई हैं।
साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए दोनों पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं। ऐसे में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों इंदौर दौरे पर हैं। वह यहां आयोजित मोदी शासन के नौ साल पूरे होने के जश्न में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा स्मृति ईरानी का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का भी प्लान है। यहां भगवान महाकाल के दर्शन और स्तुति करने के बाद वह महाकाल लोक की यात्रा करेंगी।
इसके विरोध में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंदौर आगमन पर पोस्टर लगाए है। इन बैनरों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत महंगाई डायन द्वारा करने की बात लिखी है। वहीं दूसरी ओर एक गैस टंकी है, जिस पर 2014 और 2023 की कीमत लिखी हुई हैं। फिलहाल जब गैस टंकी 1150 रुपये है तो केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई की बात भी नहीं कर रही है। पोस्टर पर यह भी लिखा है कि 2014 से पहले मेरा विरोध करने वाली स्मृति ईरानी देश में बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों है?