Rajasthan
Industrial places will be monitored, there will be strictness against those who leave them in the open | औद्योगिक जगहों की होगी निगरानी, खुले में पानी छोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्ती
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 10:25:15 am
राजस्थान में औद्योगिक जगहों पर उद्योंगों के परिसर से निकलने वाले गंदे पानी को खुले में छोड़ने वाले समूहों पर सख्ती के लिए विजिलेंस स्कवायड विंग सख्ती करेगी।
औद्योगिक जगहों की होगी निगरानी, खुले में छोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्ती
राजस्थान में औद्योगिक जगहों पर उद्योंगों के परिसर से निकलने वाले गंदे पानी को खुले में छोड़ने वाले समूहों पर सख्ती के लिए विजिलेंस स्कवायड विंग सख्ती करेगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने निर्धारित मानक पर पानी को ट्रीट नहीं कर सीधा ही ट्रीटमेंट प्लांट में पानी छोड़ने की शिकायतें आए दिन जयपुर के दूरदराज की जगहों, रीको क्षेत्र सहित प्रदेशभर में देखने को मिल रही है। इन फैक्ट्रियों से क्षेत्रानुसार जुर्माना वसूलने के साथ ही अन्य पाबंदी की जाएगी।