मलयालम अभिनेता कन्नन पट्टाम्बी का निधन, इंडस्ट्री में शोक

Last Updated:January 05, 2026, 14:22 IST
मलयालम अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टाम्बी का 62 वर्ष की उम्र में कोझिकोड में निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. एक्टर का अंतिम संस्कार पलक्कड़ में होगा. एक्टर की मौत की खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
ख़बरें फटाफट
एक्टर का 62 साल की उम्र में निधन.
नई दिल्ली. मलयालम फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टाम्बी के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. 62 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. करीब तीन दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे कन्नन पट्टाम्बी ने अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन से जुड़े अहम कार्यों में भी अपनी खास पहचान बनाई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, कन्नन पट्टाम्बी लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज केरल के कोझिकोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की पुष्टि उनके बड़े भाई और मशहूर फिल्ममेकर मेजर रवि ने की.
मेजर रवि ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मेजर रवि ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मलयालम भाषा में लिखा कि उनके प्रिय भाई कन्नन पट्टाम्बी का बीती रात 11 बजकर 41 मिनट पर निधन हो गया. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कन्नन का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे पलक्कड़ जिले के नजंगट्टीरी स्थित उनके पैतृक निवास पर किया जाएगा. पोस्ट के अंत में उन्होंने अपने भाई के लिए शांति की कामना की.
कन्नन पट्टाम्बी का जन्म वर्ष 1964 में केरल के पलक्कड़ जिले के पट्टाम्बी में हुआ था. उनके पिता पी. कुट्टीशंकरन नायर भारतीय सेना में अधिकारी थे, जबकि उनकी मां का नाम ए.टी. सत्यभामा था. उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में प्रोडक्शन कंट्रोलर और अभिनेता—दोनों रूपों में उल्लेखनीय योगदान दिया. वह अपने भाई मेजर रवि के बेहद करीबी सहयोगी रहे, जो सेना से रिटायर होने के बाद फिल्म निर्देशन और निर्माण से जुड़े.
कन्नन पट्टाम्बी ने मेजर रवि द्वारा निर्देशित और निर्मित कई फिल्मों के प्रोडक्शन में अहम भूमिका निभाई. इनमें ‘मिशन 90 डेज’ खास तौर पर उल्लेखनीय है, जो राजीव गांधी हत्याकांड की जांच के दौरान मेजर रवि के अनुभवों पर आधारित थी.
23 मलयालम फिल्मों में किया था काम
अभिनय की बात करें तो कन्नन पट्टाम्बी ने करीब 23 मलयालम फिल्मों में काम किया और अपनी सशक्त भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता. उन्होंने सुपरस्टार मोहनलाल के साथ भी कई फिल्मों में स्क्रीन साझा की. उनकी चर्चित फिल्मों में ‘पुलिमुरुगन’ शामिल है, जिसने मलयालम सिनेमा में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. इसके अलावा वह ‘12वीं मैन’, ‘ओडियन’, ‘अनंतभद्रम’, ‘वेट्टम’, ‘कीर्तिचक्र’, ‘पुनराधिवासम’, ‘क्रेजी गोपालन’ और ‘कंधार’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 14:22 IST
homeentertainment
मोहनलाल के को-स्टार कन्नन पट्टाम्बी का निधन, 62 की उम्र में ली अंतिम सांसें



