indw vs ausw 3rd odi wankhede mumbai india women vs australia women head to head record | INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 साल बाद आज जीत की तलाश में भारत, डराने वाले हैं कंगारू टीम के आंकड़े

नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2024 09:40:52 am
INDW vs AUSW 3rd ODI: भारतीय महिला टीम आज 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस मैच से पहले जानते हैं वनडे में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?
INDW vs AUSW 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट मैच में हराने के बाद सबको लग रहा था कि भारतीय महिला टीम इस बार वनडे सीरीज में भी कमाल करेगी, लेकिन ऐसा हो न सका। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है। अब भारतीय टीम की नजर तीसरे और आखिरी वनडे को जीतकर सम्मान बचाने पर होगी। लेकिन, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया टीम को 16 साल पहले यानी 2007 में हराया था। भारतीय टीम आज इस क्रम को तोड़ने के इरादे से उतरेगी। इस मैच से पहले जानते हैं वनडे में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?