INDW vs AUSW Semi-Final: नवी मुंबई में ही होगा IND-AUS सेमीफाइनल, 80% बारिश के चांस के बीच मैच धुला तो कौन मारेगा फाइनल में बाजी?

Last Updated:October 26, 2025, 20:18 IST
India Women vs Australia Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया की वूमेंस टीम के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाना है. वहां मैच के दिन बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत तक बताई जा रही है. इसका फायदा दोनों में से किस टीम को हो सकता है?
बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच धुल सकता है.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच वूमेंस वर्ल्ड कप मैच बारिश के चलते बुरी तरह से प्रभावित है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम वैसे तो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है लेकिन इस मैच को भी भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिहाज से अहम मान रही है. टीम इंडिया को 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के इसी डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है. मौसम विभाग पहले ही यह भविष्यवाणी कर चुका है कि सेमीफाइनल मैच में 80 प्रतिशत चांस बारिश होने के हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो फिर नतीजा कैसे आएगा.
क्या रिजर्व डे की है व्यवस्था?वूमेंस वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों के लिए आमतौर पर आईसीसी रिजर्व-डे की व्यवस्था करता है. इस वर्ल्ड कप में भी आईसीसी ने रिजर्व-डे की व्यवस्था की है. ऐसे में दोनों सेमीफाइनल मैच और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था पहले से मौजूद है. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को होने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते नहीं हो पाता तो अगले दिन इस मैच को कराया जाएगा, ताकि नतीजा निकल सके और फाइनल में पहुंचने वाली टीम का पता लगाया जा सके.
…तो ऑस्ट्रेलिया बिना खेले ही फाइनल में जाएगाअब बड़ा सवाल यह है कि अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं आ सका तो क्या होगा? दोनों दिन बारिश के कारण मैच अगर पूरा नहीं हो पाया तो किस टीम को फाइनल में जगह दी जाएगी? इसके लिए भी आईसीसी के नियम पहले से ही स्पष्ट हैं. अगर दोनों दिन मैच नहीं हुआ तो लीग स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को डायरेक्ट बिना खेले ही फाइनल में मौका दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अबतक वूमेंस वर्ल्ड कप में अजेय है. उसने अपने सभी छह मैच जीते हैं. उनका एक मैच बारिश के कारण धुल भी गया था. वहीं, भारत ने बांग्लादेश से मैच से पहले तक केवल तीन मैच ही जीते हैं. ऐसे में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल के लिए तरजीह दी जाएगी.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 26, 2025, 20:14 IST
homecricket
IND-AUS: नवी मुंबई में ही होगा SF, बारिश से मैच धुला तो कौन खेलेगा फाइनल?
 


