INDW vs BANW match called off: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला रद्द… सेमीफाइनल में 30 को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

Last Updated:October 26, 2025, 22:38 IST
INDW vs BANW CWC 2025: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. नवी मुंबई में बारिश कर वजह से 4 घंटे खेल प्रभावित रहा. बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के वर्षा से प्रभावित 27 ओवर के मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट पर 119 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया. भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 30 को भिड़ेगी.
भारतीय महिला टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को हराया.
नई दिल्ली. भारत बनाम बांग्लादेश महिला विश्व कप का आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना 30 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के वर्षा से प्रभावित 27 ओवर के मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट पर 119 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया. भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 126 रन का लक्ष्य मिला था.
भारतीय टीम जब चेज के लिए उतरी तब फिर बारिश ने खलल डाला. भारतीय टीम 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया था. ओपनर स्मृति मंधाना 34 रन पर नाबाद रहीं जबकि अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
भारतीय महिला टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को हराया.
भारत ने बांग्लादेश को 119 रन पर रोकाइससे पहले, बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने वर्षा से प्रभावित 27 ओवर के मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट पर 119 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया. बाएं हाथ की स्पिनर राधा ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. श्री चरणी ने भी 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि अमनजोत कौर (18 रन पर एक विकेट), रेणुका सिंह (23 रन पर एक विकेट) और दीप्ति शर्मा (24 रन पर एक विकेट) को भी एक-एक विकेट मिला.
शर्मिन अख्तर ने 36 रन बनाएबांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख्तर सबसे सफल बल्लेबाजी रहीं जिन्होंने 53 गेंद में चार चौकों से 36 रन बनाए. उनके अलावा शोभना मोस्तरी (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद बारिश आ गई और निर्धारित समय से दो घंटे बाद जब मैच शुरू हुआ तो इसे 43 ओवर का कर दिया गया. रेणुका सिंह ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर सुमैया अख्तर (02) को श्री चरणी के हाथों कैच करा दिया.
बारिश की वजह से 27 ओवर का हुआ मुकाबलासलामी बल्लेबाज रूबिया हैदर (13) और शर्मिन ने इसके बाद पारी को संभाला. शर्मिन ने चौथे ओवर में रेणुका पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर अमनजोत की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. रूबिया ने नौवें ओवर में रेणुका पर चौका मारा लेकिन इसी ओवर में श्री चरणी ने शॉर्ट थर्ड पर शर्मिन का कैच टपका दिया. दीप्ति शर्मा ने अगले ओवर में रूबिया को हरलीन देओल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. इसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दो घंटे से अधिक समय बाद दोबारा शुरू हुआ और इस बार मैच को 27 ओवर का कर दिया गया.
प्रतिका रावल चोटिल हो गई.
प्रतिका रावल का दायां टखना मुड़ाबांग्लादेश की बल्लेबाज खेल दोबारा शुरू होने पर रन बनाने के लिए जूझती दिखीं. श्री चरणी ने निगार सुल्ताना को रन आउट करने का मौका गंवाया लेकिन बांग्लादेश की कप्तान इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाईं और 24 गेंद में नौ रन बनाने के बाद अंतत: रन आउट हो गईं. मोस्तरी ने 19वें ओवर में दीप्ति पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और फिर इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में लगातार दो चौके मारे. इस बीच 21वें ओवर में क्षेत्ररक्षण करते हुए प्रतिका रावल का दायां टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए बाहर जाना पड़ा.
24वें ओवर में बांग्लादेश ने पूरी की रनों की सेंचुरीराधा ने मोस्तरी को हरलीन के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया जबकि अमनजोत कौर ने शोर्ना अख्तर (02) को बोल्ड किया. राधा ने नाहिदा अख्तर (03) को भी बोल्ड किया. राबिया खान (03) ने राधा की गेंद पर दो रन के साथ 24वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. श्री चरणी ने शर्मिन को स्थानापन्न खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच कराया जबकि राधा ने राबिया को बोल्ड करके तीसरा विकेट हासिल किया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 22:35 IST
homecricket
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला रद्द… सेमीफाइनल में 30 को ऑस्ट्रेलिया से सामना



