INDW vs ENGW LIVE Cricket SCORE: भारत की बैटिंग शुरू, स्मृति मंधाना- प्रतिका रावल की जोड़ी मोर्चे पर

INDW vs ENGW LIVE Cricket Score: इंग्लैंड ने भारत को महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में 289 रन का लक्ष्य दिया है. एक भी चूक हरमनप्रीत एंड कंपनी का वर्ल्ड कप में खेल खत्म कर सकती है. भारत ने अबतक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से केवल दो मैच में ही भारतीय वूमेंस टीम को जीत मिली. पिछले दो मैचों में पहले साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. प्वाइंट्स टेबल में भारत इस वक्त चौथे स्थान पर है. भारत को बाकी बचे तीन मैचों में कम से कम दो मैच जीतने होंगे. बस इतने से भी काम नहीं चलेगा. टीम इंडिया अच्छी रन रेट बनाए रखेगी, तभी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी. भारत की बैटिंग शुरू हो चुकी है.
इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 288 रन बनाए
इंग्लैंड ने हीथर नाइट (109 रन) के शतक और एमी जोन्स (56 रन) के अर्धशतक की मदद से महिला वनडे विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 288 रन बनाए. नाइट ने 91 गेंद की पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़ा। जोन्स ने 68 गेंद खेली जिसमें आठ चौके शामिल थे. कप्तान नटाली साइवर ब्रंट ने 38 रन का योगदान दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 51 रन देकर चार और श्री चरणी ने 68 रन देकर दो विकेट लिए.
हीदर नाइट का शतक, इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओरहीदर नाइट ने भारत के खिलाफ पहला शतक जड़ दिया है. नाइट की शतक के दम पर इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है.नाइट का वर्ल्ड कप में यह दूसरी सेंचुरी है.
इंग्लैंड के 200 रन पूरेइंग्लैंड ने 38वें ओवर में 200 रन बना लिए हैं. हीथर नाइट और सिवर ब्रंट की जोड़ी 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर मोर्चे पर डटी हुई है. भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश है. नाइट शतक की ओर बढ़ रही हैं.
एमी जोंस 56 रन पर बनाकर आउटदीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. उन्होंने एमी जोंस को 56 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इंग्लैंड 22 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बना चुका है.
दीप्ति ने ब्यूमोंट को भेजा पवेलियन,इंग्लैंड का पहला विकेट 73 के स्कोर पर गिरादीप्ति शर्मा ने टैमी ब्यूमोंट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.ब्यूमोंट 43 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड को पहला झटका 73 के स्कोर पर लगा.इसी के साथ दीप्ति ने 150 वनडे विकेट भी पूरे कर लिए.
इंग्लैंड के 10 ओवर में स्कोर 44/0इंग्लैंड ने धीमी शुरुआत की है. टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस की ओपनिंग जोड़ी ने 10 ओवर में 44 रन बना लिए हैं. इसमें जोंस का 26 रन का योगदान है जबकि ब्यूमोंट के 12 रन शामिल हैं.
इंग्लैंड की बैटिंग शुरू, टैमी ब्यूमोंट और जोंस की ओपनिंग जोड़ी मोर्चे परइंग्लैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है. ओपनर टैमी ब्येमोंट और एमी जोंस क्रीज पर उतर चुकी हैं. भारत की ओर से पहले ओवर की शुरुआत रेणुका सिंह ने नो बॉल के साथ किया.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंगवूमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर भारत से पहले फील्डिंग कराने का निर्णय लिया. भारत के लिए इस मैच में जीतना बेहद जरूरी है.
भारतीय महिला प्लेइंग इलेवन: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.इंग्लैंड महिला का प्लेइंग इलेवन: एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम इंडिया ने बल्ले से जमकर रन बनाए थे. कंगारू टीम को जीत के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 331 रनों का भारी भरकम लक्ष्य दिया था. महिला क्रिकेट के इतिहास से अब से पहले कभी इतना बड़ा लक्ष्य नहीं भेदा गया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय बॉलर्स की जमकर ठुकाई की और मैच भारत के जबड़े से छीन लिया. भारतीय महिला टीम को आज भी खूब रन बनाने होंगे और साथ ही गेंदबाजी में भी सुधार करना होगा.