बहन की शादी की चल रही थी तैयारी, फिर अचानक आई खबर आपके दोनों भाई…! सुनते ही सबके उड़ गए होश

Last Updated:April 26, 2025, 10:48 IST
पाली जिले के बाली में अपनी बहन की शादी के लिए चंदा इकट्ठा करने आए दो भाइयों में से एक की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक मोहित वशिष्ठ और घायल चिराग वशिष्ठ हरिद्वार के नि…और पढ़ेंX
बहन की शादी की खुशी बदली मातम में
हाइलाइट्स
बहन की शादी के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे भाईयों को कार ने टक्कर मारी.हादसे में मोहित की मौत, चिराग गंभीर रूप से घायल.कार चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी.
पाली. अपनी बहन की शादी के लिए चंदा एकत्रित करने पाली जिले के बाली में आए दो भाईयों को क्या पता था कि एक कार अचानक से उनकी बहन की शादी के सपनों को रौंदने का काम कर देगी. बाली के प्रताप चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने बड़ा हादसा कर दिया और हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह दोनों भाई गंगा घाट पर अस्थियां विसर्जित करवाने का काम करते हैं. मगर अचानक से क्या पता था कि वह बाली आएंगे तो उनकी यह खुशी मातम में बदलने वाली है.
बाली के प्रताप चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने बड़ा हादसा कर दिया. रात करीब 11:55 बजे हुई इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी 23 वर्षीय मोहित वशिष्ठ के रूप में हुई है. उसका 21 वर्षीय भाई चिराग वशिष्ठ इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपनी बहन की शादी के लिए चंदा इकट्ठा करने बाली आए थे.
हरिद्वार में पूजा अर्चना करने का करते है काममृतक मोहित वशिष्ठ और उसका घायल भाई चिराग वशिष्ठ हरिद्वार निवासी वशिष्ठ तीर्थ पुरोहित हैं. ये दोनों हरिद्वार में पूजा-अर्चना कराने और अस्थियों का विसर्जन करवाने का कार्य करते हैं. दोनों भाई अपने पिता नीरज वशिष्ठ के कहने पर बहन की शादी के लिए चंदा इकट्ठा करने बुधवार को बाली आए थे. बाली में वे चौहानों के रावला में ठहरे हुए थे.
परिचित से मिलने गए थेरात को दोनों देहवास गली में अपने एक परिचित से मिलने गए थे. वहां से लौटते समय जब वे चौहानों के रावला की ओर जा रहे थे, तभी प्रताप चौक के पास यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि वे राजपूत समाज के लोगों से चंदा इकट्ठा करने वाले थे.
कार चालक हो गया फरारमौके पर मौजूद इस हादसे को देखने वाले लोगों की मानें तो ब्रेजा कार के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़े दोनों भाइयों को टक्कर मार दी. इसके बाद बेकाबू कार ने पास में खड़ी दो अन्य कारों को भी जोरदार टक्कर मारी. हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत बाली उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया. चिराग का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 10:48 IST
homerajasthan
बहन की शादी की चल रही थी तैयारी, फिर अचानक आई खबर आपके दोनों भाई…! सुनते ही