ज्वलनशील मटेरियल लगाया, बस की लंबाई बढ़ाई, गेट छोटा कर लगाया सीट, SIT जांच में खुलासे उड़ा देगा होश

Last Updated:October 17, 2025, 12:21 IST
Jaisalmer Bus Tragedy: जैसलमेर बस हादसे की जांच में सामने आया कि बस में बड़े स्तर पर मॉडिफिकेशन किए गए थे. जिसमें मुख्य रूप से बसएकी लंबाई बढ़ाना, एग्जिट गेट छोटा करना और सीटें लगाना आदि शामिल है.बॉडी में फाइबर के अधि उपयोग के चलते आग फैलने पर यात्री बाहर नहीं निकल सके. बस चालक और मालिक को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं राज्य स्तर पर 66 ऐसी बसें जब्त की जा चुकी है.
ख़बरें फटाफट
जैसलमेर बस हादसे मामले में बस एसोसिएशन की सरकार से वार्ता विफल
जैसलमेर/जोधुपर/ सांवलदान रतनू/चन्द्रशेखर व्यास: राजस्थान के जैसलमेर में 14 अक्टूबर को हुई दिल दहला देने वाली बस आगजनी की घटना में मौतों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. थैयत गांव के पास जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस की ट्रेलर से टक्कर के बाद लगी आग ने 36 यात्रियों में से 22 की जान ले ली, जबकि 14 घायल जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के तीन दिन बाद भी जांच में नई खामियां सामने आ रही है, जिसके चलते पुलिस ने बस चालक शौकत खान और मालिक तुराब अली को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. मामले अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. नाचना एसएचओ भूटाराम बिश्नोई की अगुवाई में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रारंभिक जांच में पाया कि बस में बड़े स्तर पर मॉडिफिकेशन किया गया था, जिसकी वजह से हादसा विकराल रूप ले सका.
बस को मूल रूप से नॉन-एसी रजिस्टर्ड किया गया था, लेकिन बाद में इसे एसी स्लीपर कोच में तब्दील कर दिया गया. आपातकालीन गेट पर दो सीटें लगा दी गईं, जिससे गेट नहीं खुल सका. एग्जिट गेट को छोटा बनाया गया था, जो आग लगने पर खुला ही नहीं. बस की लंबाई नियमानुसार से ज्यादा बढ़ाई गई थी, स्लीपर सीटों की संख्या बढ़ा दी गई, और पर्दे जैसे मटेरियल ज्वलनशील थे. फाइबर की मात्रा अधिक होने से बस मिनटों में आग का गोला बन गई. पुलिस ने बस बॉडी बनाने वाली कंपनी जैनम कोच क्राफ्ट्स के संचालक मनीष जैन को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. एसआईटी ने अब तक 18 शवों की पहचान डीएनए मैचिंग से की है, जबकि एक शव की पहचान बाकी है.
अब तक 66 ऐसी बसों को किया गया है जब्त
बस एसोसिएशन की सरकार से वार्ता बेनतीजा रही
इस बीच, जोधपुर में बस एसोसिएशन की विशेष बैठक में हादसे पर चर्चा हुई. ऑल इंडिया टूरिस्ट बस मालिक एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष जफर खान ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी है और सहायता राशि की घोषणा शीघ्र की जाएगी. बस ऑपरेटरों की हड़ताल पर भी विस्तृत चर्चा हुई, लेकिन सरकार से वार्ता बेनतीजा रही. कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लेते हुए हड़ताल को फिलहाल जारी रखने का ऐलान किया है.
एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि बसों की सुरक्षा मानकों पर सख्ती बढ़ाई जाए, लेकिन हड़ताल से यात्रियों को हो रही असुविधा का भी ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में बसों की जांच के आदेश दिए हैं और एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती है. पीड़ित परिवारों में से कई ने बताया कि आग लगते ही धुआं भर गया और दरवाजे न खुलने से लोग फंस गए.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 12:21 IST
homerajasthan
बस की लंबाई बढ़ाई, गेट छोटा कर लगाया सीट, SIT जांच में खुलासे उड़ा देगा होश