सब्जियों के भाव में महंगाई का तड़का, धनिया 200 रुपए, 70 से 80 रुपए किलो मिल रहा प्याज
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में सावों और झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस कारण रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. जायका बढ़ाने के लिए सब्जी बनाने में लगने वाला तड़का महंगा हो गया है. खुदरा बाजार में कुछेक को छोड़कर हर सब्जी का भाव 60 रुपए प्रति किलो से ऊपर जा चुके हैं. महंगाई की वजह से रसोई घर में गृहिणयां प्याज टमाटर और हरी मिर्च के बिना छौंक लगा रही है. धनिया अब भी 200 रुपए किलो है. इसके चलते सब्जी का स्वाद और महक दोनों गायब है. सब्जी में तड़का लगाने के लिए जरूरी प्याज, टमाटर, हरी मिर्च भी अभी आंखों में आंसू ला रहे हैं.
12 नवंबर को देवउठनी एकादशी और 13 नवंबर को झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के चलते जिले की सब्जी मंडियों से लेकर रेहड़ी ठेलों वालों तक के पास हरी सब्जियों खरीदने की लिस्ट पहुंच चुकी है. इससे शादी-ब्याह वाले परिवारों पर ही आर्थिक बोझ नहीं है बल्कि आम से लेकर खास तक पर इसका असर पड़ रहा है.
शहर के रोड नंबर एक पर सब्जी विक्रेता सदाम बताते हैं कि कुछ दिनों पहले ही सब्जियों के भाव में गिरावट आई थी. लेकिन ब्याह-शादियां शुरू होने से इनमें फिर से उछाल आ गया शहर के गुड़ा मोड़ पर सब्जी विक्रेता सुंदर कुमावत बताते हैं कि सब्जियों के भावों में कमी नहीं होने की वजह से ग्राहकों ने कटौती शुरू कर दी है.
खाजपुर रोड पर सब्जी विक्रेता विष्णु सैनी बताते हैं कि सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे शादी के अलावा उप चुनाव का भी असर पड़ रहा है.घर की सब्जियों के भरोसे गृहणियां रसोई का बजट संभालने वाली महिलाओं को सब्जी के भाव बढ़ने से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में थाली में मंडी की सब्जी की तुलना में अब घर पर तैयार होने वाली सब्जियों को तवज्जो मिलने लगी है. हरी सब्जी की जगह थाली में दाल, कढ़ी, गट्टे राजमा, चने और पापड़ की सब्जी बनने लगी है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 16:34 IST