आम लोगों पर महंगाई की मार, आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, लहसुन 350 रुपए, नींबू व धनिया 100 के पार

नागौर. पिछले दिनों अधिक बारिश के कारण आपूर्ति में आई कमी के चलते इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. वर्तमान में अधिकांश सब्जियां 50 से 350 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रही हैं. मिर्च और टमाटर की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है. इनके दाम 50 से 80 रुपए प्रति किलो के बीच हैं, जिनमें केवल 10-20 रुपए का उतार-चढ़ाव हो रहा है.
सब्जी के बढ़े भावों से महिलाओं की रसोई का बजट पिछले दो माह से पूरी तरह गड़बड़ाया हुआ है. प्याज, नींबू और टमाटर के बढ़े भाव ने तो थाली से सलाद ही गायब कर दी है. सलाद की थालियों में खीरे और मूली ही बहुतायत में दिखाई पड़ती है. व्यापारी लख्खी गुलानी का कहना है कि बरसात के दौरान हर साल भावों में उछाल आता है. मंडी में अभी पिछले डेढ़ से दो महीनों से लगातार सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव चल रहा है, अधिकांश सब्जियां नासिक और एमपी से आ रही है. माल खराबी के कारण भी भावों में तेजी है. अब शादी समारोह सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का सीजन भी शुरू होने वाला है, ऐसे में सब्जी के भावों में और अधिक उछाल आने की संभावना है.
अधिक बरसात और गर्मी से खराब हुई सब्जियांसब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पहले तो भीषण गर्मी से सब्जी खराब हो गई. सब्जियों को काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा सके. अबकी बार लगातार भारी बारिश होने से खेतों में पानी भरने से बोई गई सब्जी की फसल गल गई. जिससे किसानों को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि बरसात में बोई गई सब्जियों का उत्पादन इन दिनों शुरू हो जाता है, लेकिन बरसात से फसल खराब होने पर उत्पादन की कमी के चलते सब्जियां महंगी हो रही है. अन्य राज्यों से सब्जियां की आवक होने के कारण महंगी पड़ रही है. इसी प्रकार स्वास्थ्य के काम आने वाले सेब, अनार, नारियल पानी का भाव भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में दो जून की रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा है.
ये है सब्जियों के भावअदरक अभी 80 रुपए प्रति किलो, लहसुन 350 रुपए प्रति किलो, धनिया 100 रुपए प्रति किलो, आलू 30 रुपए प्रति किलो, टमाटर 50 रुपए प्रति किलो, प्याज 60 रुपए प्रति किलो, लौकी 30 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च 60 रुपए प्रति किलो, खीरा 50 रुपए प्रति किलो, नींबू 100 रुपए प्रति किलो, गोभी 80 रुपए प्रति किलो, पत्ता गोभी 80 रुपए प्रति किलो, ग्वार फली 80 रुपए प्रति किलो, भिंडी 60 रुपए प्रति किलो, बैंगन 60 रुपए प्रति किलो और करेला 80 रुपए प्रति किलो सब्जियां मिल रही है.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news, Vegetable prices
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:26 IST