Inflation relief camps will be started from this date, know what will benefit the common people – News18 हिंदी
रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर. राज्य सरकार की ओर से आगामी 24 अप्रेल से हर जिले में महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे. अलवर जिले की सभी ग्राम पंचायतों, शहरी क्षेत्रों में वार्डों में ये कैम्प लगाने की तैयारी है. जिला प्रशासन महंगाई से राहत दिलाने के लिए लगने वाले कैम्पों की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक कर तेजी से तैयारी करने को कह चुका है.
आपके शहर से (अलवर)
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं से आमजन को जोड़ने के लिए महंगाई राहत कैंप जिले भर में 24 अप्रैल से 30 जून तक लगाए जाएंगे. इन शिविरो के साथ ही प्रशासन गांवों एव शहरों के संग अभियान के शिविर भी लगाए जाएंगे.
जिले में 562 ग्राम पंचायतों और वार्डों में लगेंगे शिविर
जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 562 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी क्षेत्र के वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दो दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा. इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे. महंगाई राहत कैंपों और दो दिवसीय शिविरों के आयोजन से जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा. इन शिविरों में पात्र लोगों को मौके पर लाभान्वित कर महंगाई से रात दिलाई जाएगी.
शिविर में इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
इन शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, निशुल्क बिजली योजना, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन भी किया जाएगा. शिविरों में जनाधार कार्ड में सम्मिलित किसी भी परिवार का वयस्क सदस्य पात्रता अनुसार पंजीकरण भी करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 12:21 IST