National
Inflation will shock again Fear of rising prices of potatoes, onions and tomatoes again | महंगाई फिर देगी झटका! आलू-प्याज, टमाटर की कीमतें फिर बढ़ने की आशंका

नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 09:02:00 am
आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लग सकता है। चिंता की बात यह है कि अनाज, दलहन-तिलहन की पैदावार घट सकती है। इसके अलावा चीनी उत्पादन भी 4 प्रतिशत कम रहने का अनुमान है।
लोगों पर आगे भी महंगाई की मार पड़ सकती है। पिछले दो सप्ताह में आलू, प्याज, टमाटर जैसी प्रमुख सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसका असर खाद्य महंगाई दर पर दिख सकता है। उपभोक्ता मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, खुदरा बाजार में आलू के दाम में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है और यह फिलहाल 20 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं प्याज की रिटेल कीमत में 20 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 30-35 रुपए प्रति किलोग्राम है। टमाटर की कीमत सालाना आधार पर 50 प्रतिशत तक बढ़ी है।