जोधपुर सेंट्रल जेल के बंदी खेलेंगे वॉलीबॉल, स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
जोधपुर. जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन और इंडियन ऑयल, सामाजिक सरोकारों के तहत, एक अनूठी पहल करते हुए जेल में बंदियों को वॉलीबॉल प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. यह पहल उन बंदियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने और उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का एक प्रयास है जो अनजाने में हुई गलतियों के कारण सजा काट रहे हैं.
बता दें कि जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन और इंडियन ऑयल की ओर से संयुक्त रूप से प्रयास किए जा रहे है. इसी कडी में जोधपुर सेंट्रल जेल के बंदियों को एक महीने तक वॉलीबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद जेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे.
समारोह में किट का गया वितरणजोधपुर सेंट्रल जेल में इंडियन ऑयल की ओर से सामाजिक सरोकारों की कड़ी में जेल में बंद बंदियों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. रेंज आईजी विकास कुमार की मौजूदगी में हुए समारोह में किट का वितरण भी किया गया. इस दौरान बंदियों भी वॉलीबॉल खेले जाने के प्रति उत्साह देखा गया. प्रोग्राम में जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी, जेलर हडमंत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
समाज की मुख्य धारा से जोड़ना उद्देश्यजोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत की माने तो कुल बंदियों के लिए समय-समय पर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. इसमें बात करे तो 40 बंदियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं. इसके लिए सभी को किट और खेल सामग्री का वितरण भी किया गया.
हारकर भी मिलती है जीतने की प्रेरणारेंज आईजी विकास कुमार ने कहा कि हार और जीत से जीवन का सार सीखने को मिलता है. हारकर भी हमेशा जीतने के लिए प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी.
हर तरह से किए जाते है प्रयासबता दें कि वर्तमान में जोधपुर सेंट्रल जेल में करीब 1600 बंदी हैं. इनके पुनर्वास और सजा काटने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें इसके लिए इग्नू, आईटीआई के सहयोग से कई कोर्स भी चलाए जा रहे हैं. वर्तमान में जोधपुर जेल के 245 बंदी पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई पूरी करने वाले बंदी को प्रमाण पत्र भी दिए गए.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 15:39 IST