भरतपुर : बोलेरो की टक्कर से मासूम की मौत! गुस्साए लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले किया

Last Updated:December 10, 2025, 23:27 IST
Bharatpur News : भरतपुर के मडरपुर रोड पर बोलेरो गाड़ी ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि मौके पर बच्चे की मौत हो गई. आसपास के गुस्साए लोगों ने बोलेरो को मौके पर ही आग लगा दी. आग से गाड़ी धू धू कर जलने लगी. पुलिस मौके पर पहुंची तबतक ड्राइवर फरार हो गया.
ख़बरें फटाफट

दीपक पुरी/भरतपुर. शहर के मडरपुर रोड पर दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. तेज रफ्तार और अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी की टक्कर से एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए लोगों ने हादसे के लिए जिम्मेदार मानी जा रही बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते भीड़ बढ़ती चली गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बच्चे की मां उसे ट्यूशन से लेकर घर लौट रही थी. दोनों सड़क पार कर ही रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा सड़क पर गिरते ही तड़प उठा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई. घटना को अपनी आंखों के सामने होते देख मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बच्चे की मौत की खबर फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए.
घटना के बाद भड़का गुस्सा और बोलेरो को लगाई आगमौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी विद्युत विभाग की बताई जा रही है. लोगों का आरोप है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश करता दिखा, जिससे भीड़ और भड़क गई. कुछ ही देर में गुस्साए लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और आग लगा दी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी बोलेरो कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई. पुलिस को भी काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत करना पड़ा.
पुलिस और प्रशासन मौके पर, हालात काबू मेंघटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अधिकारियों ने लोगों से धैर्य रखने और कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बोलेरो गाड़ी वाकई विद्युत विभाग की थी या किसी ठेकेदार के अधीन चल रही थी. साथ ही ड्राइवर की तलाश भी जारी है, जो घटना के बाद फरार बताया जा रहा है.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, इलाके में मातमी सन्नाटामृतक बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है. मां की आंखों के सामने हुए हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. इलाके में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग हादसे को लेकर गहरी नाराजगी के साथ दुख व्यक्त कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मडरपुर रोड पर तेज रफ्तार वाहन आम बात है और कई बार शिकायतों के बावजूद स्पीड कंट्रोल के उपाय नहीं किए गए.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 23:25 IST
homerajasthan
बोलेरो की टक्कर से मासूम की मौत! गुस्साए लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले किया



