मासूम बच्चा 6 घंटे पड़ा रहा कुंए में, प्रशासन और ग्रामीण करते रहे बचाने की मशक्कत, आखिरकार…

Last Updated:March 31, 2025, 08:51 IST
Ajmer News : अजमेर के सरवाड़ कस्बे में पानी से लबालब कुंए में गिर जाने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीणों और पुलिस तथा प्रशासन ने उसे बचाने लिए लगातार छह घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन उसे ब…और पढ़ें
कुंए पर लगा ग्रामीणों का जमावड़ा.
हाइलाइट्स
अजमेर में 4 साल का बच्चा कुंए में गिरा.6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बच सका.बच्चे की मौत से गांव में मातम छा गया.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर जिले के केकड़ी इलाके में स्थित सरवाड़ में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां चार साल का एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते कुंए में गिर गया. इससे वहां हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों और प्रशासन ने उसे बचाने के लिए करीब छह घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और बच्चे को बचाया नहीं जा सका. बच्चे की मौत के बाद वहां मातम पसर गया. बच्चे को परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश उर्फ बंटी माली का 4 साल का बेटा रवि माली रविवार को दोपहर में खेलते समय अचानक कुएं में गिर गया. बच्चे के कुंए में गिरने की आवाज सुनते ही परिवारवाले तुरंत वहां पहुंचे. उन्होंने हल्ला मचाया तो गांव के दूसरे लोग भी दौड़कर वहां पहुंचे. देखते ही देखते ही यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. कुंए पर ग्रामीणों का मजमा लग गया. ग्रामीणों ने तुंरत प्रशासन को सूचित कर बच्चे को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया.
कुआं नदी किनारे होने के कारण उसका पानी कम नहीं हुआकुछ देर बाद उपखंड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर और सरवाड़ थाना प्रभारी समेत पुलिस तथा प्रशासन भी वहां पहुंच गया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लगातार करीब 6 घंटे तक बचाव और राहत कार्य चलाया गया. बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए ट्रैक्टर लगाए गए. मोटरें लगाकर कुंए से पानी बाहर फेंका गया. यह कुआं नदी के किनारे है. लिहाजा उसमें पानी कम नहीं हुआ. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्क्तें आईं.
रात को पाइप छोटे पड़ गएफिर अंधेरा हो जाने के कारण दिक्कतें आने लगी. इस पर कुएं के चारों तरफ बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है. SDRF की टीम को बुलाया गया. कुआं गहरा होने के कारण उसमें लगाए गए पाइप छोटे पड़ गए. इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लंबाई वाले पाइप मंगवाए ताकि कुएं से पानी बाहर तेजी से बाहर निकाला जा सके. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका. लंबे समय तक पानी में डूबे रहने बच्चे की मौत हो गई.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 08:51 IST
homerajasthan
मासूम बच्चा 6 घंटे पड़ा रहा कुंए में, ग्रामीण करते रहे बचाने की मशक्कत