शक्ल, सूरत और आकार… देखकर लगता था मासूम बच्चियों का रेट, शादी के नाम पर की जाती थी तस्करी

Last Updated:April 12, 2025, 11:46 IST
Jaipur News: नाबालिग लड़कियों को नशीला पदार्थ देकर बंधक बनाना, उन्हें पीट-पीटकर जानवरों जैसा व्यवहार करना और फिर उनकी शक्ल-सूरत देखकर 2.5 लाख रुपये तक में सौदा कर देना. यह है जयपुर के एक फार्महाउस में चल रहे मा…और पढ़ें
आरोपी गायत्री विश्वकर्मा और हनुमान सिंह.
हाइलाइट्स
जयपुर में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.एनजीओ के नाम पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी होती थी.
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मासूम बच्चियों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. बस्सी थाना पुलिस ने सर्वसमाज गायत्री फाउंडेशन नाम के एक एनजीओ में चले रहे नाबालिग लड़कियों की तस्करी के रैकेट का चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी गरीब परिवार की नाबालिग बच्चियों को फेसबुक पर अपना शिकार बनाते थे. उन्हें शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर जयपुर लाया करते थे और बाद में उन्हें लाखों रुपये में बेच दिया करते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह एनजीओ पिछले 8 सालों से चल रहा था.
आईपीएस अभिजीत पाटिल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनजीओ के नाम पर तस्करी रैकेट चल रहा है. जब छापामार कार्रवाई की गई तो आंखें खुली की खुली रह गईं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एनजीओ की संचालिका गायत्री विश्वकर्मा और उसके साथी भगवानदास, महेंद्र और हनुमान सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ पुलिस ने एक अन्य महिला को भी राउंडअप किया है.
लाखों रुपये वसूलती थी गायत्रीबता दें, यह एनजीओ शादी में आर्थिक मदद करने के नाम पर फेसबुक में प्रचार किया करता था. इसके बाद एजेंट उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से नौकरी और शादी का झांसा देकर कोलकाता के बहाने जयपुर लेकर आते थे. इस दौरान जो लड़कियां विरोध करती थी. उनके साथ मारपीट करते थे. साथ ही उन्हें कमरों में बंद कर दिया करते थे. आईपीएस अभिजीत पाटिल ने बताया कि गायत्री विश्वकर्मा फेक डाक्यूमेंट बनवकार अवैध शादियां करवाती और इसके बदले में लाखों रुपये वसूलती थी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा?पुलिस की जांच में सामने आया है कि 16 साल की एक नाबालिग युवती को अजमेर के रहने वाले दो दलाल जयपुर लाए और उसकी शादी का सौदा 2.5 लाख रुपये में यूपी में करने के लिए मजबूर करने लगे. इस दौरान जब लड़की को परेशान किया गया तो दलाल लड़की को जयपुर के एनजीओ में छोड़कर चले गए. इस पूरे घिनौने कांड का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिग लड़की एक महिला की मदद से एनजीओ से भाग निकली. इसके बाद उस लड़की ने पुलिस में शिकायत दी.
1500 से ज्यादा लड़कियां बन चुकी हैं इनका शिकारपुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए युवती की शिकायत पर तुरंत जीरो एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पूरी गैंग को दबोच लिया. जांच में सामने आया है कि लड़कियों की कीमत उनके रंग और शरीर के हिसाब से तय होती थी. ये भी खुलासा हुआ है कि शादी करवाने से पहले लड़कियों की नशीली दवाएं खिलाई जाती थी ताकि शादी के दौरान किसी तरह का कोई विरोध न कर सके. गायत्री विश्वकर्मा पर इससे पहले कई थानों में 10 मामले दर्ज है. पुलिस की पूछताछ में गायत्री ने 1500 से ज्यादा लड़कियों की शादी करवाने की बात को कबूल किया है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 11:46 IST
homerajasthan
शक्ल, सूरत और आकार… देखकर लगता था मासूम बच्चियों का रेट, शादी के नाम पर…