‘सच से प्रेरित है पर…’, ‘बैड्स ऑफ…’ विवाद पर आर्यन खान ने तोड़ी चुप्पी, समीर वानखेड़े मामले में कही दो टूक

Last Updated:October 11, 2025, 15:01 IST
आर्यन खान ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपने करियर की शुरुआत की. इस सीरीज को काफी प्यार मिल रहा है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसको लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है. पूर्व एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की सीरीज पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है. इस बीच इसके डायरेक्टर आर्यन खान ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ख़बरें फटाफट
आर्यन खान ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ विवाद पर तोड़ी चुप्पी.
नई दिल्ली. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से डेब्यू किया है. उन्होंने नेटफ्लिक्स की इस सीरीज से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस पर विवाद भी छिड़ा हुआ है. पूर्व एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की इस सीरीज पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. अब इन सब विवादों के बीच किंग खान के लाडले आर्यन खान ने आखिरकार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
वेरायटी के साथ बात करते हुए आर्यन खान ने इस मामले में दो टूक बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कुछ वाकये हकीकत से प्रेरित हैं, लेकिन उनका उद्देश्य किसी का भी अपमान करना नहीं था. उनका यह स्पष्टीकरण उस समय आया है जब शो को लेकर विवाद बढ़ते जा रहा है. पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. वानखेड़े का दावा है कि सीरीज में एक किरदार उनकी बदनामी करता है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है और कानून प्रवर्तन के प्रति जनता का विश्वास कमजोर होता है.डार्क ह्यूमर है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
इस बारे में बात करते हुए सीरीज के डायरेक्टर आर्यन खान कहते हैं कि उनकी टीम बॉलीवुड के डार्क साइड को पर्दे पर दिखाना चाहती थी. वो ग्लैमर और फेम की दुनिया के इस अनदेखे साइड को डार्क ह्यूमर के तौर पर पेश करना चाहते थे. स्टारकिड कहते हैं कि वो इंडस्ट्री और इसके इनसाइडर्स पर तंज कसना चाहते थे, लेकिन वो किसी के प्रति असंवेदनशील नहीं होना चाहते थे या किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. आर्यन खान के मुताबिक वो अपनी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहते थे.
आर्यन खान ने विवादों पर तोड़ी चुप्पी
आर्यन खान आगे कहते हैं कि इस इंडस्ट्री से होने की खास बात ये है कि आपको खुदका मजाक बनाने आना चाहिए. अगर आप खुदका मजाक बना सकते हैं, ‘तभी आप दूसरों अपने ह्यूमर से हंसा पाएंगे’. स्टारकिड कहते हैं कि कुछ सीन्स पर बहस हुई थी. वो बताते हैं, ‘हमें कुछ सीन्स पर नोट्स मिले जहां वे कह रहे थे, ‘ओह, यह बहुत ऐसा है, या यह बहुत वैसा है,’ लेकिन फिर मैंने एक स्टैंड लिया. अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो मेरा मतलब है, शो आपके लिए नहीं है… आपका 18 साल का बच्चा इसे पसंद कर सकता है, या आपका चाचा इसे पसंद कर सकता है जो कुछ प्रकार के ह्यूमर का आनंद लेता है.’
उन्होंने आगे कहा कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड में ह्यूमर और तंज का मिश्रण है. इसमें चीजों को थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर जरूर दिखाया गया है क्योंकि ये एक कॉमेडी सीरीज है कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 11, 2025, 15:01 IST
homeentertainment
‘सच से प्रेरित है पर…’, ‘बैड्स ऑफ…’ विवाद पर आर्यन खान ने तोड़ी चुप्पी