Entertainment

इंस्पायर करती है 2 कॉमेडी-पॉलिटिकल ड्रामा, बायोपिक है 8.9 रेटिंग वाला ये शो, 5 वेब सीरीज से मिलेगी जीवन की सीख

Last Updated:July 26, 2025, 20:30 IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह की कहानियों के ढेर हैं. ऑडियंस को क्राइम-थ्रिलर और कॉमेडी कहानियां पसंद आ रही हैं. लेकिन बहुत कम कहानियां हैं, जो आपको एंटरटेन करने के साथ-साथ इंस्पायर भी करें. ये 5 सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए. आप इन सीरीज को फैमिली के साथ भी देख सकते हैं.Rocket boys

यहां हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जिसमें क्राइम-ड्रामा देखने को मिलेगा. सस्पेंस के साथ-साथ कॉमेडी भी होगी. इन सीरीज को आप फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं. इंस्पायर हो सकते हैं. इन सीरीज कीआईएमडीबी रेटिंग भी 7-8 से ज्यादा है. क्रिटिकली एक्लेम्ड है. आइए जानते हैं सोनी लिव की इंस्पिरेशन से भरी 5 सीरीज के बारे में…

Rocket boys

सोनी लिव की सबसे चर्चित और इंस्पिरेशनल वेब सीरीज में सबसे ऊपर ‘रॉकेट बॉयज’ का नाम आता है. इश्वाक सिंह और जिम सर्भ स्टारर इस सीरीज के दो सीजन आए. यह सीरीज भारत के दो महान वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई की कहानी है. फिल्म में भारत का इतिहास, विज्ञान, स्पेस और परमाणु शक्ति बनने की कहानी है. सीरीज में हमें इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और अब्दुल कलाम जैसे किरदार भी देखने मिले.

Rocket boys

‘रॉकेट बॉयज’ के दो सीजन आए. दोनों ही सीजन की रेटिंग 8 से ज्यादा थी. आईएमडीबी पर इसे 8.9 रेटिंग मिली है. सीरीज की कहानी 1940 और 1960 के दशक की है, जब भारत आज़ादी के बाद अपने पैरों पर खड़ा हो रहा था. यह सीरीज़ हमें सिखाती है कि बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प, सहयोग और बलिदान की जरूरत होती है. भाभा और साराभाई ने न केवल तकनीकी बाधाओं को पार किया, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक दबावों का भी सामना किया.

Gullak

सोनी लिव की 5 इंस्पिरेशनल सीरीज में दूसरे क्रम में ‘गुल्लक’ का नाम आता है. ‘गुल्लक’ के 4 सीजन आ चुके हैं. यह एक हल्की-फुल्की फैमिली ड्रामा सीरीज है, जो मिश्रा परिवार की रोज़मर्रा की ज़िंदगी और भारतीय मिडिल क्लास फैमिली के सामने आने वाली-समस्याओं से डील करती है. कहानी के इन समस्याओं को निपटने के आसान तरीके सुझाते हैं. इतना ही मिडिल क्लास होने के बावजूद जीवन को सकारात्मक तरीके से लेने के लिए इंस्पायर करते हैं.

Gullak series

‘गुल्लक’ के पहले सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 9 है. बाद के सीजन की रेटिंग 8 से ज्यादा है. ‘गुल्लक’ हमे छोटे-छोटे पलो में छिपी खुशियों को पहचानने की सीख देती है. मिश्रा फैमिली सिखाती है कि छोटी-मोटी असफलताओं से बैचेन नहीं होना चाहिए. कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए. अनु मिश्रा की सफलताओं के बावजूद मिश्रा बेटे को सपोर्ट करता है. आर्थिक तंगी होते हुए भी फैमिली को जोड़े रखता है. प्यार और एक-दूसरे का सपोर्ट करना सिखाती है.

Raat jawan Hai

तीसरे नंबर पर ‘रात जवान है’ है. वरुण सोबती, अंजलि आनंद और प्रिया बापट स्टारर ‘रात जवान है’ तीन दोस्तों की कहानी है. ये दोस्त शादीशुदा और बच्चे होने के बाद भी अपनी दोस्ती को बनाए रखते हैं. यह सीरीज मॉडर्न रिलेशनशिप, रिलेशंस, सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत आकांक्षाओं को कॉमेडी और इमोशंस के साथ दिखाती है. यह सीरीज़ दोस्ती की ताकत और जीवन के हर पड़ाव में मनोबल बनाए रखने की प्रेरणा देती है. इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है.

Raat Jawan hai Series

तीनों दोस्त अपनी जिम्मेदारियों के बीच भी एक-दूसरे के लिए समय निकालते हैं, जो हमें सिखाता है कि सच्ची दोस्ती जीवन की सबसे बड़ी ताकत हो सकती है. इतना ही नहीं, शादी के बाद फैमिली, नौकरी और लाइफ को बैलेंस किस तरह किया जाए? इस सीरीज इसका सोल्यूशन देती है. उदाहरण के लिए, जब राधिका का अपने बर्थडे पर इमोशनल ब्रेकडाउन होता है, तो उसके दोस्त उसे फिर से हंसने और जीने की प्रेरणा देते हैं. यह हमें बताता है कि जीवन की चुनौतियों के बीच भी, दोस्तों का साथ हमें नई एनर्जी दे सकता है.

Maharani Series

हुमा कुरैशी स्टार ‘महारानी’ के 3 सीजन सोनी लिव पर आ चुके हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है. सीरीज में हुमा कुरैशी ने रानी भारती का किरदार निभाया है, जो एक अनपढ़ है और बिहार की मुख्यमंत्री बनती है. भ्रष्टाचार, और सशक्तिकरण की कहानी को बयान करती है, जो बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है.

Maharani-

रानी भारती की जर्नी हमें सिखाती है कि शिक्षा या सामाजिक पृष्ठभूमि (पिछड़ी जातियों से आना) की कमी आपकी क्षमता को परिभाषित नहीं करती. रानी का साहस, उनकी ईमानदारी और लीडरशिप की क्षमता इंस्पायर करती है कि यदि अपने इरादों पर डटे रहें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. उनकी कहानी खासकर उन महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है जो सामाजिक बंधनों को तोड़कर अपने लिए नई राह बनाना चाहती हैं.

Avrodh

‘अवरोध: द सीज विदिन’ के दो सीजन सोनी लिव पर आ चुके हैं. पहले सीजन में अमित साध ने लीड रोल निभाया. इसमें उन्होंने मेजर विदीप सिंह का किरदार निभाया, जो एक वॉर दौरान घायल हो जाता है. लेकिन अपनी जिद के वह सबको झुका देता है. सीरीज में कश्मीर में बुरहान बानी की हत्या और उसके बाद के हालात का भी चित्रण है. यह सीरीज़ साल 2016 के उरी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को दर्शाती है. यह निडरता, सामाजिक एकता और साहस के लिए इंस्पायर करती है.

homeentertainment

2 कॉमेडी-पॉलिटिकल ड्रामा, बायोपिक है 8.9 रेटिंग वाला शो, 5 सीरीज से मिलेगी सीख

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj