Instagram most awaited feature pip like titkok coming soon users can watch reels in other app too-Reels के लिए इंस्टाग्राम पर भी आ रहा है TikTok वाला फीचर, यूज़र्स को हमेशा से था इसका इंतज़ार

Last Updated:September 03, 2025, 11:32 IST
Instagram Reels के लिए PiP मोड आ रहा है.
मेटा का Instagram लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है. अब कंपनी Reels में Picture-in-Picture (PiP) फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स को मल्टीटास्किंग का नया एक्सपीरिएंस मिलेगा. इसका मतलब साफ है कि यूज़र्स Reels को फ्लोटिंग विंडो में चला पाएंगे और उसी समय फोन के दूसरे ऐप्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
कुछ चुनिंदा यूजर्स को Instagram पर एक पॉप-अप मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा ‘Try Picture in Picture’. इस पर क्लिक करने के बाद Reels एक छोटी फ्लोटिंग विंडो में चलने लगेंगी. यह विंडो स्क्रीन पर एक्टिव रहेगी, चाहे आप Instagram ऐप से बाहर निकलकर दूसरे ऐप्स खोल लें. इसके अलावा, सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑन या ऑफ भी किया जा सकेगा.
फिलहाल Instagram इस फीचर को टेस्टिंग फेज़ में चला रहा है और कुछ ही लोगों को इसका एक्सेस दिया गया है. उम्मीद है कि आने वाले महीनों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. Instagram के हेड Adam Mosseri ने भी कुछ समय पहले यूजर्स से वादा किया था कि टीम इस फीचर पर काम कर रही है, और अब यह वादा पूरा होता दिख रहा है.
TikTok और YouTube से मुकाबलाकाफी समय से Instagram के यूजर्स PiP फीचर की मांग कर रहे थे. TikTok और YouTube पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर ये सुविधा दे रहे हैं, जिससे यूजर्स वीडियो देखते-देखते दूसरे काम भी कर पाते हैं. अब इंस्टाग्राम भी इस रेस में शामिल हो गया है. PiP के आने से यूज़र्स Reels को बैकग्राउंड में चलते हुए भी एंजॉय कर पाएंगे, जिससे प्लेटफॉर्म पर एंगेजमेंट और रिटेंशन दोनों बढ़ने की उम्मीद है.
क्यों है खास फीचर?आजकल यूजर्स एक ही समय में कई काम करना पसंद करते हैं. PiP फीचर इसी जरूरत को पूरा करेगा. उदाहरण के लिए आप Reels देखते-देखते WhatsApp चैट कर पाएंगे या ईमेल चेक कर सकेंगे. इससे कंटेंट क्रिएटर्स को भी फायदा होगा क्योंकि उनकी Reels ज़्यादा समय तक विज़िबल रहेंगी और व्यूज़ बढ़ेंगे.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 03, 2025, 11:32 IST
hometech
Reels के लिए इंस्टाग्राम पर भी आ रहा है TikTok वाला फीचर, यूजर्स को था इंतजार



