Instagram new feature Watch History will let you know which reels you watched important for users- देखते हुए गलती से गुम हो जाती है Reel, टेंशन नहीं अब इंस्टाग्राम खुद बताएगा कौन सी वीडियो देख रहे थे आप

Last Updated:October 27, 2025, 11:52 IST
Instagram ने Reels के लिए Watch History फीचर लॉन्च किया है. अब आप अपने देखे गए सभी Reels देख सकते हैं, उन्हें सॉर्ट और फ़िल्टर कर सकते हैं और आसानी से किसी भी वीडियो को ढूंढ सकते हैं।
Instagram पर अब नहीं गुम होगी कोई फेवरेट रील.
Instagram अपने पॉपुलर Reels फीचर को और बेहतर बनाने के लिए एक नया Watch History फीचर पेश कर रहा है. ये नई सुविधा यूज़र्स को यह देखने और खोजने में मदद करती है कि उन्होंने पहले कौन-कौन से Reels देखे हैं. इस फीचर का मकसद एक आम समस्या को हल करना है. कई बार यूज़र्स ने आकर्षक Reels देखी होती हैं, लेकिन उन्हें लाइक या सेव करना भूल जाते हैं.
पहले, भारत और दुनिया भर के यूज़र्स को अपने पसंदीदा Reels को बाद में देखने के लिए खुद से छोटे-छोटे ट्रिक्स अपनाने पड़ते थे, जैसे कि Reels को अपने साथ शेयर करना या लिंक सेव करना. अब Watch History की मदद से यह सब आसान हो गया है. अब यूज़र्स सीधे ऐप में अपनी देखी गई सभी Reels की लिस्ट देख सकते हैं और आसानी से किसी भी वीडियो को फिर से ढूंढ सकते हैं.
Watch History सिर्फ आपके देखे हुए Reels ही नहीं दिखाता, बल्कि इसमें सॉर्टिंग और फ़िल्टरिंग के ऑप्शन भी शामिल हैं. Instagram हेड Adam Mosseri के मुताबिक, यूज़र्स Reels को देखे जाने की तारीख के हिसाब से (नई से पुरानी या पुरानी से नई) सॉर्ट कर सकते हैं. आप डेट रेंज के हिसाब से भी वीडियो फिल्टर कर सकते हैं. साथ ही, किसी खास क्रिएटर के वीडियो भी फिल्टर किए जा सकते हैं, जिससे किसी विशेष अकाउंट के Reels को ढूंढना और आसान हो जाता है.
Watch History तक कैसे पहुंचें?वॉच History तक पहुंचना बहुत आसान है. बस अपने Instagram प्रोफाइल पर जाएं, ऊपर दाईं तरफ तीन-लाइन मेन्यू पर टैप करें, फिर Settings में जाएं. वहां Your Activity खोलें और Watch History पर क्लिक करें. यह फीचर Instagram की मौजूदा इंटरफेस में अच्छी तरह फिट हो जाता है, जैसे कि Likes, Saves और Comments.
Watch History फीचर Instagram के लेटेस्ट ऐप अपडेट में शामिल है और यह धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा. भले ही किसी को लंबी हिस्ट्री स्क्रॉल करना मुश्किल लगे, लेकिन इसमें सॉर्टिंग और फ़िल्टरिंग टूल्स होने के कारण यह फीचर उन यूज़र्स के लिए बहुत काम का साबित होगा, जो अक्सर Reels देखते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 11:52 IST
hometech
गलती से गुम हो जाती है Reel, इंस्टाग्राम बताएगा कौन सी वीडियो देख रहे थे आप



