श्मशान घाट में लगा डाले 16 सीसीटीवी कैमरे, विदेश में रहने वालों को मिलेगा फायदा, जानें क्या है पूरा मामला राजस्थान

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में श्मशान घाट में 16 कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों का मुख्य उद्देश्य विदेशों में रह रहे परिजनों को लाइव अंतिम संस्कार देखने का मौका मिल सकेगा. भीलवाड़ा के गांधी नगर मोक्षधाम में हरि सेवा धाम द्वारा पहल की गई है. इसमें अब मोक्षधाम में होने वाले अंतिम संस्कार सीधा लाइव प्रसारण किया जा रहा है. इसके तहत अंतिम क्रिया के दर्शनों के लिए पूरे शमशान में 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिससे सुदूर बैठे परिजन अपनों का लाइव अंतिम संस्कार देख सकेंगे और अपने परिजनों के अंतिम समय वर्चुअल रूप से शामिल हो सकेंगे.
हरि सेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में 16 संस्कार में से सबसे महत्वपूर्ण अग्नि संस्कार है. जिसे अंतिम संस्कार भी कहते हैं. आज के दौर में अक्सर देखा जाता है कि विदेश में रहने वाले परिजन या फिर अपने घर से काम के सिलसिले में दूर रहने वाले लोग अपने परिवार या फिर रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाते हैं.
जिसकी वजह से उन्हें इस बात का पछतावा जीवन भर रहता है. इसको देखते हुए गांधीनगर मोक्ष धाम में हरी सेवा संस्थान ने 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इन्हें सीधा लाइव प्रसारण से जोड़ा गया है. जिससे देश और विदेश के अलग-अलग जगह पर रहने वाले परिजन अपने परिचित के अंतिम अग्नि संस्कार में वर्चुअल रूप से शामिल हो सकते हैं और उन्हें पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
विदेशों में रह रहे परिजन भी हो सकेंगे शामिलदूसरी तरफ स्थानीय विजय ओझा ने कहा कि हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन महाराज द्वारा गांधीनगर मोक्ष धाम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके माध्यम से अब यहां पर होने वाले हर अंतिम संस्कार को उनके परिजन लाइव प्रसारण के माध्यम से देख सकेंगे. क्योंकि आजकल के दौर में देखा जाता है कि देश-विदेश या फिर अपने घर से काम के सिलसिले में दूर रहने वाले लोग अपने परिवार के अन्य किसी व्यक्ति की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाते हैं. इस लाइव के माध्यम से आप उन्हें वर्चुअल रूप से अपने परिवार के व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने का मौका मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 18:13 IST