Rajasthan
मटका खरीद रहें हैं तो जान लें यह ट्रिक ताकि फ्रिज जैसा मिलेगा चिल्ड पानी…

मिट्टी का घड़ा खरीदते समय अंदर की सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी है. कुछ मटके ऊपर से चिकने होते हैं लेकिन अंदर में खुरदरे होते हैं. इससे घड़े की अंदर से सफाई नहीं हो पाती और कीटाणु पनपने का खतरा बढ़ जाता है. ध्यान रहे कि घड़े का मुंह भी बड़ा और इतना चौड़ा होना चाहिए. अगर ढक्कन साथ है तो देख लें कि वो ठीक से फिट हो रहा है या नहीं.