दान-पूजा पाठ के जगह शनि जयंती पर कर लीजिए ये उपाय, संवर जाएगा भाग्य! साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति
करौली: न्याय के देवता और कर्म के आधार पर सभी राशियों के जातकों को फल देने वाले भगवान शनि देव का प्राकट्य दिवस, शनि जयंती का पर्व कल यानी 6 जून को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में शनि देव की आराधना का बहुत महत्व बताया गया है. सप्ताह में आने वाले एक खास बार शनिवार के दिन भगवान शनि की खास आराधना की जाती है. तेल से प्रसन्न रहने वाले भगवान शनिदेव की मान्यता भी निराली है. जिन पर शनि की मेहरबानी हो जाती है उनके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते है. और जिन लोगों पर शनिदेव की दशा उल्टी चल जाती है फिर उनके उल्टी दिन शुरू हो जाते है.
वैसे तो हर राशि का जातक शनिदेव की आराधना शनिवार के दिन करता है, लेकिन शनिदेव की आराधना के लिए शनि जयंती का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. जो हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के अवसर पर मनाई जाती है. इस दिन शनि भगवान की विधि विधान के साथ आराधना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए वैसे तो सभी जातक काली वस्तुओं के साथ भगवान शनि को तेल और काले तिल चढ़ाते है. लेकिन इस बार की शनि जयंती पर शनिदेव तेल और सेवा पूजा के बजाय मजदूर को दान करने से सबसे ज्यादा प्रसन्न होने वाले है.
मजदूर के सम्मान के खुश होंगे शनिदेव करौली के प्रकांड ज्योतिषी गिर्राज प्रसाद सोनी का कहना है कि शनि जयंती पर शनिदेव अपनी आराधना और दानों से प्रसन्न होते ही हैं. लेकिन मजदूर के सम्मान और मजदूर को भोजन खिलाने से शनि बहुत अधिक प्रसन्न होते हैं. क्योंकि शनि भगवान मजदूर -प्रिय और न्यायप्रिय है. ज्योतिषी का कहना है कि सत्य की राह पर चलने वाले से शनिदेव हमेशा प्रसन्न रहते है. इसलिए भूलकर भी इस दिन ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे शनिदेव नाराज हो जाए.
शनि जयंती पर जरूर करें यह काम ज्योतिषी गिरिराज प्रसाद सोनी का कहना है कि मजदूर के सम्मान के साथ-साथ आप शनिजयंती के अवसर पर शनिदेव को का तिली का तेल भी भेंट कर सकते हैं. और खासकर कमजोर आर्थिक वर्ग के लोग शनि जयंती पर 8 बैंगनों का दान कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह आठ बैंगनों का दान बहुत ही अधिक लाभ देने वाला साबित होगा.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 13:54 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.