कोर्ट में इंसाफ की जगह मचा बंदर का आतंक, वकीलों पर झपट्टा, उदयपुर जिला न्यायालय कुछ देर को बना रहा ‘जंगल सफारी’

Last Updated:January 09, 2026, 19:47 IST
अजब-गजब: उदयपुर के जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति बंदर को लेकर कोर्ट पहुंच गया. देखते ही देखते बंदर आक्रामक हो गया और वकीलों व पुलिसकर्मियों की ओर झपट्टे मारने लगा. कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर ‘जंगल सफारी’ जैसा नजर आया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर : उदयपुर के जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में उस समय अजीबोगरीब हालात बन गए, जब निलेश जैन नामक व्यक्ति एक बंदर को लेकर कोर्ट पहुंच गया. सुबह-सुबह कोर्ट परिसर में जैसे ही बंदर नजर आया, वहां मौजूद वकील, कर्मचारी और फरियादी हैरान रह गए. देखते ही देखते यह मामला पूरे कोर्ट परिसर में कौतूहल और अफरा-तफरी का कारण बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति के साथ आया बंदर कभी इधर दौड़ता तो कभी उधर छलांग लगाता दिखा. कोर्ट परिसर में कामकाज कर रहे वकीलों को अपनी फाइलें संभालनी पड़ीं तो कुछ लोग दूरी बनाकर खड़े नजर आए. हालात तब बिगड़ गए जब बंदर और उसे लाने वाले व्यक्ति को कोर्ट से बाहर निकालने का प्रयास किया गया. इसी दौरान बंदर अचानक आक्रामक हो गया और अधिवक्ता दिनेश बिश्नोई पर झपट्टा मार दिया. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.
कोर्ट परिसर में बंदर का आतंकबंदर ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य वकीलों की ओर भी झपट्टे मारे, जिससे कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर मानो ‘जंगल सफारी’ में तब्दील हो गया. वकीलों में गुस्सा और डर दोनों साफ दिखाई देने लगे. कई वकीलों ने इसे कोर्ट की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वकीलों के आक्रोश और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बंदर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक बंदर को काबू में लेने का प्रयास किया.
उदयपुर कोर्ट बनी ‘जंगल सफारी’वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि यह बंदर पिछले करीब 45 दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम रहा था और इस दौरान कई लोगों को काट चुका था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर आज उसे पकड़ने की कार्रवाई की गई. रेस्क्यू के बाद बंदर को सुरक्षित रूप से उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ दिया गया है.
वकीलों पर झपटा बंदर, मचा हड़कंपइस पूरे घटनाक्रम को लेकर अधिवक्ता दिनेश बिश्नोई ने कहा कि कोर्ट जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल, ‘कोर्ट में बंदर’ की यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे उदयपुर की सबसे अजब-गजब घटनाओं में से एक बता रहे हैं.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 09, 2026, 19:47 IST
homerajasthan
उदयपुर न्यायालय में बंदर का आतंक, वकीलों पर झपट्टा, कोर्ट परिसर बना अखाड़ा



