पटरियों पर ट्रेन दौड़ने की जगह तैर रही हैं मछलियां, बारिश से मुंबई रेलवे स्टेशन बना तालाब

Mumbai Weather Update Today: चंद दिनों की बारिश ने देश में तबाही मचा कर रख दी है. महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के कई इलाकों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं पुल नदी में बह रहे हैं. कहीं सड़कों पर नाव चल रही है तो कहीं रेलवे स्टेशनों पर मछलियां तैर रही हैं. क्या सड़क, क्या रेल की पटरी सब जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रेलवे स्टेशन की पटरियों पर मछलियां तैरती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. हालांकि, महाराष्ट्र में यह वीडियो किस रेलवे स्टेशन का है यह पता नहीं चल पाया है. वीडियो में कुछ महिलाओं की आवाज आ रही है जो मराठी में बात कर रही हैं. इसमें देखा जा सकता है कि तालाब में पाई जाने वाली मछलियां रेलवे स्टेशन की पटरियों पर तैर रही हैं.
बता दें कि मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार और सोमवार को मुंबई में हुई तेज बारिश के कारण मध्य रेलवे की सेवाएं बाधित हुईं जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा हुई. मुंबई लोकल ट्रेन भी घंटों रुकी रहीं. मुंबई आने वाली कई ट्रेन भी जलभराव की वजह से फंसी रहीं. सोमवार को मात्र छह घंटों के भीतर 300 मिमी से अधिक बारिश होने के बाद मंगलवार की सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई.
Indian Railways ❌ Indian Waterways ✅Heavy Rainfall Effect in Mumbai, Marine species on a tour to unexplored location #IndianRailways pic.twitter.com/q0yaqup0ZQ
— Trains of India (@trainwalebhaiya) July 9, 2024